ठाणे में सुरक्षा गार्ड ने 82 वर्षीय महिला पर हमला किया, उसके गहने लूटे, गिरफ्तार
Maharashtra Crime News: ठाणे जिले में 82 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला पर हमला करने और उससे 3.2 लाख रुपये के गहने लूट लेने के आरोप में एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है।
ADVERTISEMENT
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 82 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला पर कथित रूप से हमला करने और उससे 3.2 लाख रुपये के गहने लूट लेने के आरोप में एक सुरक्षागार्ड को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने राजेंद्र बहादुर कुमवार (42) को गिरफ्तार किया जो नेपाल का निवासी है।
82 वर्षीय महिला पर हमला किया
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) जयंत बाजबाले ने बताया कि 19 सितंबर को भायंदर शहर की एक हाउसिंग सोसायटी में रात करीब दस बजे एक अज्ञात व्यक्ति इस बुजुर्ग महिला के घर में घुस गया। उसने उस पर (महिला पर) हमला किया एवं 3.2 लाख रुपये के गहने लेकर भाग गया। बाजबाले के अनुसार, घटना के वक्त बुजुर्ग महिला घर में अकेली थी।
3.2 लाख रुपये के गहने लूटे
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि नवघर पुलिस ने भादंसं की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया एवं जांच शुरू की । उन्होंने बताया कि इस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने एवं अन्य लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि इस वारदात के दिन से सुरक्षागार्ड काम पर नहीं आया। बाजबाले ने बताया कि पुलिस को उसके (गार्ड के) ठिकाने की जानकारी मिल गयी। उसे सालासार से पकड़ा गया एवं उसके पास से चुरायी गयी बेशकीमती चीजें बरामद की गईं।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT