महाराष्ट्र के यवतमाल में इस महीने 15 किसानों के की आत्महत्या, मौत के कारणों की जांच जारी
Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में इस महीने अब तक 15 किसानों ने आत्महत्या की है, मौत के कारणों की जांच जारी है।
ADVERTISEMENT

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में इस महीने अब तक 15 किसानों ने आत्महत्या की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने कहा कि किसानों की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। यवतमाल जिला पूर्वी महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में स्थित है।
अब तक 15 किसानों ने आत्महत्या की
यवतमाल जिला आयुक्तालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “यवतमाल में सितंबर में 15 किसानों ने आत्महत्या की है। पुलिस और राजस्व विभाग यह जानने के लिए जांच कर रहे हैं कि क्या उन्होंने कृषि संकट के कारण यह कदम उठाया या पारिवारिक विवाद जैसे किसी अन्य कारण से।”
मौत के कारणों की जांच जारी
इस बीच, किसानों के कल्याण के लिए महाराष्ट्र सरकार के वसंतराव नाइक शेतकारी स्वावलंबी मिशन के पूर्व अध्यक्ष और कार्यकर्ता किशोर तिवारी ने एक बयान में कहा कि 17 से 19 सितंबर के बीच यवतमाल जिले के कुछ हिस्सों में छह किसानों ने आत्महत्या कर ली। मौत के कारणों की जांच जारी है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT