पत्नी और भतीजे की गोली मार कर की हत्या फिर पुलिस अफसर ने की खुदकुशी

ADVERTISEMENT

पत्नी और भतीजे की गोली मार कर की हत्या फिर पुलिस अफसर ने की खुदकुशी
Police officer Killed his Wife \ एसीपी भरत गायकवाड़
social share
google news

Police officer Killed his Wife: महाराष्ट्र के पुणे में रविवार की देर रात एक घोड़ा सामने आया अमरावती के एसीपी भरत गायकवाड़ (ACP Bharat Gaikwad) ने अपनी पत्नी और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद गायकवाड़ ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अमरावती में तैनात एसीपी भरत गायकवाड़ की पत्नी और बच्चे पुणे में रहते थे. पुणे पुलिस में इस घटना के बाद से मारपीट की गई है. पुलिस इस तिहरे हत्याकांड में सभी अधिकारियों से जांच कर रही है.

खुद को मार ली गोली

मामले की जांच कर रही पुणे पुलिस की टीम के मुताबिक अमरावती एसीपी भरत गायकवाड़ ने अपने पुणे आवास पर रविवार की रात करीब 3.30 बजे इस घटना को अंजाम दिया था. स्थानीय पुलिस अधिकारी से शुरुआती जांच में पता चला कि एसीपी गायकवाड़ ने अपनी पत्नी 44 साल की मोनी गायकवाड़ को पहले गोली मार दी थी. गोली की तेज आवाज सुनकर देखने पहुंचे भतीजे 35 साल के दीपक गायकवाड़ को भी शूट कर दिया. इसके बाद उन्होंने खुद को भी गोली मार ली.

Police officer Killed his Wife \  एसीपी भरत गायकवाड़

सिद्धांत के मुताबिक 57 साल के भरत गायकवाड़ हाल ही में सीनियर इंस्पेक्टर से प्रोमोट अमरावती के एसीपी बने थे.अमरावती जिले में राजापेठ डिवीजन के एसीपी गायकवाड़ ने खुद को गोली मारने से पहले घर में मौजूद बुजुर्ग मां और अपने बेटे सुहास गायकवाड़ को दरवाजे के अंदर धक्का देकर बंद कर दिया था.

ADVERTISEMENT

सुहास ने आज सुबह ही पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम तीनों को पहले अस्पताल ले गई. डॉक्टरों ने फौरन तीनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने सामान को भेजने और मामले की जांच शुरू कर दी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜