Maharashtra Accident: धमाके से उड़ गई केमिकल फैक्टरी की छत, तीन मज़दूरों की मौत
Maharashtra Accident News: पालघर के पास एक केमिलक फैक्टरी के Acid Plant में भयानक विस्फोट में तीन मज़दूरों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन मजदूर घायल हो गए। Read Crime News Hindi, Murder News on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
Maharashtra Accident: महाराष्ट्र में पालघर जिले के बोईसर कस्बे के तारापुर MIDC में मौजूद एक केमिकल फैक्टरी (Chemical Factory) में बुधवार को जबरदस्त धमाका (Blast) हुआ। इस विस्फोट में तीन मज़दूरों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज़्यादा घायल बताए जा रहे हैं।
फैक्टरी के ही एक अधिकारी के मुताबिक कि ये हादसा कपड़ा उद्योग में इस्तेमाल होने वाले गामा केमिकल का उत्पादन करने वाली यूनिट में शाम को चार बजकर 20 मिनट पर हुआ।
अधिकारियों के मुताबिक विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्टरी के उस यूनिट की छत के परखचे उड़ गये। हादसे के वक़्त फैक्टरी में काम चल रहा था और वहां क़रीब डेढ़ दर्जन से ज़्यादा मजदूर काम कर रहे थे।
ADVERTISEMENT
Maharashtra News: पालघर पुलिस के प्रवक्ता सचिन नवादकर ने कहा, ''रासायनिक कारखाने में रिएक्टर पोत में विस्फोट के कारण, तीन श्रमिकों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जबकि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।''
ADVERTISEMENT
बोईसर थाने के सीनियर इंस्पेक्टर प्रदीप कस्बे की जांच में पता चला है कि धमाके के वक़्त फैक्टरी में कुल 18 कर्मचारी काम कर रहे थे। हालांकि छुट्टी का दिन होने के बावजूद कुछ मज़दूरों को काम पर बुलाया गया था।
ADVERTISEMENT
Maharashtra News Hindi : उन्होंने कहा, ''संयंत्र गामा एसिड का निर्माण करता है जिसका उपयोग कपड़ा उद्योग में किया जाता है। जब अमोनिया के साथ सोडियम सल्फेट को मिलाने की प्रक्रिया चल रही थी, तब रिएक्टर पोत में विस्फोट हो गया।''
बकौल पुलिस अफसर गनीमत ये रही कि जिस वक़्त ये हादसा हुआ उस वक़्त मज़दूरों की संख्या कम थी, वर्ना ये हादसा और भी ज़्यादा खतरनाक हो सकता था और नुकसान भी ज़्यादा होता।
बहरहाल पुलिस ने मामले की पहली सूचना दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब कारखाने के सभी दस्तावेज की जांच कर रही है, साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इस कारखाने में कहीं कोई ग़ैरकानूनी हरकत तो नहीं हो रही थी। इ
सके अलावा हादसे में मारे गए मज़दूरों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जा रही है जबकि घायलों का इलाज करवाया जा रहा है।
ADVERTISEMENT