Madurai Train Fire: यात्री ट्रेन में अवैध तरीके से ले जा रहे थे गैस सिलेंडर, ट्रेन में लगी आग, 9 की मौत, 20 घायल

ADVERTISEMENT

Madurai Train Fire: यात्री ट्रेन में अवैध तरीके से ले जा रहे थे गैस सिलेंडर, ट्रेन में लगी आग, 9 की...
अवैध तरीके से ले जा रहे थे सिलेंडर
social share
google news

Railway News: तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के अंदर आग लगने की घटना सामने आई है. मदुरै में रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. रेलवे ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. निजी पार्टी कोच ने 17 अगस्त को लखनऊ से अपनी यात्रा शुरू की थी और उसे कल चेन्नई पहुंचना था और उसके बाद उसे वहां से लखनऊ लौटना था.

अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की घटना सुबह करीब 5.15 बजे सामने आई जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। रेलवे के मुताबिक, कुछ यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर लेकर कोच में घुस गए. मदुरै जंक्शन आग को लेकर रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. जो हैं- 9360552608 और 8015681915.

ट्रेन में चाय-नाश्ता बन रहा था

खबर के मुताबिक, लखनऊ से 65 यात्रियों को लेकर एक प्राइवेट पार्टी ट्रेन के प्राइवेट कोच में चढ़ी. ट्रेन संख्या 16730 (मदुरै-पुनालुर एक्सप्रेस) आज सुबह 3.47 बजे मदुरै पहुंची. बुक किया गया निजी कोच खड़ा कर दिया गया और उसमें बैठे कुछ लोगों ने चाय/नाश्ता तैयार करने के लिए अवैध रूप से तस्करी किए गए एलपीजी सिलेंडरों का अनधिकृत रूप से उपयोग करना शुरू कर दिया. इससे कोच में आग लग गयी. आग लगने की सूचना पर अधिकांश यात्री कोच से बाहर निकल गये. कोई अन्य कोच क्षतिग्रस्त नहीं हुआ.

ADVERTISEMENT

आग लगने का वीडियो आया सामने

आग लगने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि कोच में भीषण आग लगी हुई है और आसपास कुछ लोग चिल्ला रहे हैं. इस दौरान बगल के रेलवे ट्रैक से एक ट्रेन भी गुजर रही है. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान ट्रेन का कोच बुरी तरह जला हुआ नजर आ रहा है.

रेलवे ने बताया कि लोगों ने अवैध तरीके से गैस सिलेंडर ले लिया था, जिसकी वजह से आग लगी. रेलवे के नियमों के मुताबिक रेलवे कोच के अंदर कोई भी ज्वलनशील पदार्थ ले जाना सख्त मना है. जिस कोच में आग लगी वह प्राइवेट कोच था.

ADVERTISEMENT

सिलेंडर अवैध तरीके से ले जाए जा रहे थे

रेलवे के अनुसार, स्टेशन अधिकारी द्वारा 26.8.23 को सुबह 5.15 बजे मदुरै यार्ड में एक निजी पार्टी कोच में आग लगने की सूचना दी गई थी। तुरंत अग्निशमन सेवा को सूचित किया गया और दमकल की गाड़ियां 5.45 बजे यहां पहुंचीं. 7.15 बजे आग बुझ गई। किसी अन्य कोच को कोई नुकसान नहीं. यह एक निजी पार्टी कोच है जिसे कल नागरकोइल जंक्शन पर जोड़ा गया था. पार्टी कोच को अलग कर मदुरै स्टेबलिंग लाइन पर रखा गया है.

ADVERTISEMENT

प्राइवेट पार्टी कोच में यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर ले जा रहे थे और इसी कारण आग लग गई. आग लगने की सूचना पर कई यात्री कोच से बाहर निकल आए। कुछ यात्री प्लेटफार्म पर ही उतर गये. आपको बता दें कि कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी पोर्टल का उपयोग करके पार्टी कोच बुक कर सकता है. उन्हें गैस सिलेंडर जैसा कोई भी ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜