'चलती कार में पीटा, गाली दी, तलवा चटवाया', पेशाबकांड से भी घिनौना कांड का वीडियो आया सामने
MP Viral Video: मध्य प्रदेश के सीधी में पेशाब कांड के बाद अब ग्वालियर में एक युवक से पैर चाटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक को अगवा कर चलती कार में पीटा गया
ADVERTISEMENT
MP Viral Video: मध्य प्रदेश के सीधी में पेशाब कांड के बाद अब ग्वालियर में एक युवक से पैर चाटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक को अगवा कर चलती कार में पीटा गया. फिर उसे तलवा चाटने के लिए मजबूर किया गया. घटना का वीडियो भी सामने आया है. वायरल वीडियो में गाली-गलौज, मारपीट और पीड़िता को तलवे चाटने के लिए मजबूर करते देखा जा सकता है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक मामला ग्वालियर के डबरा तहसील का बताया जा रहा है. चलती कार में हो रही मारपीट का जो वीडियो सामने आया है, उसमें मारपीट करने वाला शख्स पीड़ित से कहलवा रहा है, 'गोलू गुर्जर बाप है'. आरोपी पीड़िता से पैर दबवाता है. इसके बाद वह उससे अपना तलवा चाटने के लिए कहता है. जब पीड़िता इससे इनकार करती है तो आरोपी गाली-गलौज करने लगता है. थप्पड़ मारते हुए वह जबरदस्ती उसका तलवा चटवाता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पीड़ित का नाम मोहसिन है.
आरोपी लगातार पीड़िता को थप्पड़, मुक्का मारता है और गालियां देता है. पीड़िता चिल्लाती रहती है. ये पूरा वीडियो पीछे बैठा कोई और शख्स बना रहा है. वीडियो में मारपीट और अभद्र भाषा है इसलिए हम वह वीडियो यहां नहीं दिखा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
एसडीओपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि वीडियो को फोरेंसिक लैब भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर अपहरण और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता और आरोपी डबरा के रहने वाले हैं.
ADVERTISEMENT