LuLu Mall: यह मॉल नहीं लुलु मस्जिद ?
LuLu Mall Controversy: अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने नमाज का एक और नया वीडियो जारी करते हुए कहा कि लुलु मॉल नहीं लुलु मस्जिद है।
ADVERTISEMENT
आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
LuLu Mall Controversy: लखनऊ के लुलु मॉल में फिर से नमाज पढ़े जाने का दावा किया जा रहा है। इसको लेकर फिर बवाल मच गया है। इस सिलसिले में अब हिंदू महासभा ने एक्शन लेने की बात कही है।
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने नमाज का एक और नया वीडियो जारी करते हुए कहा कि लुलु मॉल नहीं लुलु मस्जिद है, यहां पर जमीन खरीद कर अलग तरीके का एजेंडा चलाया जा रहा है। उन्होंने कार्रवाई करने की अपील की है।
ADVERTISEMENT
इससे पहले नमाज का वीडियो आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने धारा 153A, 295A, 341 समेत कई अन्य धाराओं के तहत मॉल के अंदर नमाज अदा करने वालों पर केस दर्ज किया था। फिलहाल पुलिस नेअज्ञात युवकों पर एफआईआर दर्ज की थी।10 जुलाई को खुले इस लुलु मॉल को लेकर उस वक्त विवाद हो गया था, जब मॉल से नमाज की तस्वीरें सामने आई थी।
ADVERTISEMENT