Lucknow: 80 साल की सुशीला को मार डालने वाला पिटबुल जब्त!
Pitbull Attack on Woman in Lucknow : 80 साल की महिला को मार डालने वाले पिटबुल को नगर निगम ने जब्त कर लिया है। उसे स्पेशल केज में रखा गया है।
ADVERTISEMENT

आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Pitbull Attack on Woman: लखनऊ में killer पिटबुल को जब्त कर लिया गया है।अब पिटबुल को नगर निगम के एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में रखा जाएगा। इसके साथ ही पिटबुल के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है।
गुरुवार सुबह-सुबह लखनऊ के बंगाली टोला इलाके में नगर निगम की टीम पहुंची। मालिक अमित ने पिटबुल के चेहरे को ढका और उसे नगर निगम की गाड़ी तक पहुंचाया।
ADVERTISEMENT
लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि हमने पिटबुल के लाइसेंस को कैंसिल करके उसे जब्त कर लिया है और उसे स्पेशल केज में रखा गया है। साथ ही उसके स्वभाव पर रिसर्च करने के लिए चार लोगों के पैनल का गठन किया गया है, जो यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि आखिर पिटबुल ने अपनी मालकिन को क्यों मार डाला ?
लखनऊ के बंगाली टोला की रहने वाली सुशीला त्रिपाठी पर उनके ही पिटबुल 'ब्राउनी' ने मंगलवार सुबह हमला कर दिया था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
