रिटायर्ड आईएएस की पत्नी हत्याकांड में दो आरोपियों की तस्वीरें आई सामने, 300 सीसीटीवी से बना रुट मैप
पुलिस ने घटनास्थल से मिले सीसीटीवी की मदद से 300 से ज्यादा सीसीटीवी को खंगाल कर पूरा रूट मैप तैयार किया है। आरोपियों ने ट्रांस गोमती इलाके में कहीं हेलमेट ही नहीं उतारा। सुरक्षित कैंट इलाके में पहुंचे तो पीछे बैठे युवक ने हेलमेट उतारा था।
ADVERTISEMENT
रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या के मामले में पुलिस को लीड मिलना शुरु हो गई है। कत्ल की इस वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों की पहली तस्वीर सामने आई है। ये तस्वीर इंदिरा नगर सेक्टर 22 में घटना स्थल से करीब 8 किलोमीटर दूर कैंट इलाके में देखी गई हैं। यहां दो आरोपियों ने अपने हेलमेट उतारे थे। सामने आई तस्वीर में पीछे बैठा युवक बिना हेलमेट के नजर आ रहा है।
300 से अधिक सीसीटीवी को खंगाले
पुलिस ने घटनास्थल से मिले सीसीटीवी के आधार पर 300 से अधिक सीसीटीवी को खंगाल कर पूरा रूट मैप तैयार किया है। आरोपियों ने ट्रांस गोमती इलाके में कहीं हेलमेट ही नहीं उतारा। सुरक्षित कैंट इलाके में पहुंचे तो पीछे बैठे युवक ने हेलमेट उतारा था। ये आरोपी बिना नंबर की नीले रंग की स्कूटी से आए थे। देखने में ये युवक 25 से 30 साल की उम्र के हैं। माना जा रहा है कि इन्ही दोनों ने कत्ल की वारदात रो अंजाम दिया है।
पानी किसने पोछे पंजों के निशान
लखनऊ पुलिस का किसी अपने का वारदात में शामिल होने की आशंका की कई वजह हैं। बदमाशों को अच्छे से पता था कि देवेंद्र दुबे सुबह करीब 7:00 बजे गोल्फ खेलने जाते हैं। 7 से 7:15 के बीच दूध वाला दूध देकर चला जाता है और घरेलू काम के लिए आने वाली नौकरानी 8 से 8.30 के बीच आ जाती है। शायद यही वजह थी कि जैसे ही दूध वाला दूध देकर घर से बाहर निकला नीली स्कूटी से आए दो लड़के घर के अंदर घुसे दोनों ने हेलमेट लगा रखा था क्योंकि वह जानते थे कि कॉलोनी में सीसीटीवी है और घर के गेट और अंदर एंट्री के बाद भी सीसीटीवी है।
ADVERTISEMENT
रकम देना नहीं चाहती थीं मोहिनी
फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाली मोहनी दूबे किसी के आने पर ही लोहे के चैनल का ताला खोलती थी और वह वापस ताला लगा कर बंद करने की उनकी आदत थी। पुलिस को घर के गेट से लेकर फर्स्ट फ्लोर के चैनल गेट तक फोर्स एंट्री का कोई निशान नहीं मिला है। यानी जो भी आया उसे मोहिनी जानती थी। घर में घुसने के लिए बदमाशों को कोई मशक्कत नहीं करनी पड़ी। एक महीने पहले ही देवेंद्र नाथ दुबे ने मोहिनी दुबे के नाम पर खरीदे गए गोमती नगर में एलडीए की सोसाइटी में छठवें फ्लोर के कीमती फ्लैट को 90 लाख रुपए में बेचा था।
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT