Lucknow Murder: इंस्पेक्टर मर्डर केस में शामिल थी पत्नी! साले ने मारी थी ताबड़तोड़ 5 गोलियां, पुलिस का बड़ा खुलासा
UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. पीएसी इंस्पेक्टर एसके सिंह की हत्या में पुलिस ने साले देवेन्द्र कुमार वर्मा और इंस्पेक्टर की पत्नी भावना सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. पीएसी इंस्पेक्टर एसके सिंह की हत्या में पुलिस ने साले देवेन्द्र कुमार वर्मा और इंस्पेक्टर की पत्नी भावना सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. भाई-बहन ने मिलकर की थी इंस्पेक्टर की हत्या. इंस्पेक्टर सतीश सिंह के कई अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे और इन संबंधों के कारण उनका अपनी पत्नी भावना सिंह से अक्सर झगड़ा होता था। बहन भावना को परेशान देख भाई देवेंद्र वर्मा ने इंस्पेक्टर की हत्या की योजना बनाई थी.
पूरी साजिश में इंस्पेक्टर की पत्नीशामिल थी
घटना की रात इंस्पेक्टर की लोकेशन ट्रैक करने के लिए आरोपियों ने इंस्पेक्टर की क्रेटा कार में पहले से ही जीपीएस ट्रैकर लगा रखा था. जीपीएस ट्रैकर इंस्टॉल कर उसे अपने ही मोबाइल से कनेक्ट कर लिया था. आरोपी अपने मोबाइल पर इंस्पेक्टर की गाड़ी की लोकेशन ट्रैक कर रहा था. घटना की रात भावना सिंह ने ही इंस्पेक्टर को बाकी परिवार से अलग कर अकेले लाने की योजना बनायी थी.
मृतक ने पुलिस को गुमराह करने के लिए साइकिल खरीदी और हुडी व टी-शर्ट पहनकर घटना को अंजाम देकर भाग गया. रास्ते में साइकिल छोड़ दी और कपड़े फेंक दिये. सर्विलांस से बचने के लिए आरोपी ने अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था और घर पर मौजूद अपने भतीजे से ऑनलाइन फूड डिलीवरी का ऑर्डर दे रहा था, ताकि लोकेशन मौके पर न मिल सके.
ADVERTISEMENT
इंस्पेक्टर की हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई थीं. 10 किलोमीटर के दायरे में 400 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और फिर आरोपी को ट्रैक किया गया. कृष्णा नगर पुलिस ने इंस्पेक्टर सतीश सिंह के साले देवेन्द्र वर्मा और पत्नी भावना सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें कि हत्या में 4 गोलियां मारी गई थीं. मृतक की गर्दन और कान के पास 2 गोलियां मारी गईं. वही गोली मृतक के हाथ में लगी. चौथी गोली मिसफायर हो गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT