आजम खान पर ढिलाई बनी रामपुर SP के ट्रांसफर की वजह!, जानें किसे मिली नई तैनाती?
UP Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) सरकार ने बुधवार को रामपुर (Rampur) और हरदोई में पुलिस अधिकारियों के तबादले किये.
ADVERTISEMENT
UP Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) सरकार ने बुधवार को रामपुर (Rampur) और हरदोई में पुलिस अधिकारियों के तबादले किये. रामपुर में तैनात पुलिस सुपरिंटेंडेंट अशोक कुमार (Superintendent of Police Ashok Kumar) का तबादला सीबीसीआईडी में कर दिया गया है. हरदोई में तैनात रहे राजेश द्विवेदी को अब रामपुर के नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. CBCID में रहे केशव चंद्र गोस्वामी को हरदोई का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.
माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के संस्थापक मोहम्मद आजम खान के आवास पर आयकर छापे के दौरान कथित ढिलाई और अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के कारण अशोक कुमार को उनके पद से हटा दिया गया था. शुरुआती तलाशी के 59 घंटे बाद इनकम टैक्स की छापेमारी हुई.
आयकर विभाग की जांच के अंतिम दिन उनकी टीमों ने पूछताछ का दायरा बढ़ाते हुए पीडब्ल्यूडी कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय में भी अभिलेखों की जांच की. विभाग के सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई के दौरान आजम खान के आवास से 83.96 लाख रुपये नकद और 2.04 करोड़ रुपये के गहने बरामद हुए. टीम ने 16.90 लाख रुपये नकद और 38.30 लाख रुपये के गहने जब्त किए.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि आजम खान के आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान पुलिस की ओर से सुरक्षा में चूक और लापरवाही बरती गई.
ADVERTISEMENT