लखीमपुर खीरी: ये कैसा एनकाउंटर !
Lakhimpur Kheri Encounter: वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक लूट के आरोपी का पुलिस एनकाउंटर करती है और हाथ से तमंचा लेने की बात करती है। कुछ ही सेकंड में आरोपी लुटेरा खड़ा हो जाता है।
ADVERTISEMENT
Lakhimpur Kheri Encounter: लखीमपुर खीरी जिले में हैदराबाद थाने की पुलिस पर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो 19 अक्टूबर 2022 की रात करीब 8:30 बजे का है। ये वीडियो एक बदमाश के एनकाउंटर का है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक लूट के आरोपी का पुलिस एनकाउंटर करती है और हाथ से तमंचा लेने की बात करती है और कुछ ही सेकंड में आरोपी लुटेरा, जिसके पैर में पुलिस द्वारा 9mm की गोली मारी जाती है, वह उठकर खड़ा हो जाता है।
Have you ever seen this type of encounter without a bullet,see this one then. #VineetSharma, a gangster on whose the price was ₹20000 was arrested in such a way, if Salim or Aslam had been there,blood would have come out.
— Sanghamitra Bandyopadhyay (@AITCSanghamitra) October 19, 2022
This happened in #LakhimpurKheri,#UttarPradesh. pic.twitter.com/bsG3GKg4oM
इसमें दो वीडियो दिखाई दे रही है। दोनों वीडियो ध्यान से देखिए। छोटे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश पुलिस के सहारे से लड़खड़ा कर चल रहा है। उसके एक पैर में सफेद रंग का कपड़ा बंधा हुआ है।
दूसरा वीडियो, जो कि बड़ा वीडियो है, उसे देखिए। कैसे एक बदमाश लेटा हुआ है ? ऐसा लग रहा है कि उसे कोई गोली नहीं लगी है। उसके हाथ में हथियार है। कुछ सैकेंड का वीडियो बनाने के बाद पुलिस कर्मी उसके हाथ से हथियार ले लेते हैं और वो उठ खड़ा होता है।
ADVERTISEMENT
अब यहां कई सवाल खड़े हो गए है, मसलन
ऐसा वीडियो शूट क्यों किया गया ?
ADVERTISEMENT
एक वीडियो में बदमाश लेटा हुआ है, उसके हाथ से हथियार पुलिस कर्मी ले रहा है, ये सब क्या दिखाने की कोशिश की जा रही है ?
ADVERTISEMENT
एक वीडियो में आरोपी लड़खड़ा कर चल रहा है। क्या उसे गोली लगी है ? कब गोली लगी ? ये साफ नहीं है। गोली नहीं लगी है तो उसके पैर में कैसे चोट लगी ?
यूपी पुलिस में रहे अमिताभ ठाकुर सहित कई लोग पुलिस द्वारा जारी किए गए इन काउंटर के वीडियो को फेक एनकाउंटर बता रहे हैं। पूर्व आईपीएस अधिकारी का कहना है कि लखीमपुर खीरी के हैदराबाद थाने के विनीत शर्मा नाम के इनामी बदमाश के कथित एनकाउंटर के इस वीडियो से प्रथम दृष्टया यह साफ दिखता है कि किसी भी प्रकार की कोई यह एनकाउंटर नहीं हुआ है। पूरा का पूरा मामला प्रथम दृष्टया बनावटी और फर्जी लगता है।
ADVERTISEMENT