Lakhimpur Kheri Case: मुख्य गवाह और उसके भाई पर जानलेवा हमला, आशीष मिश्रा पर लगा आरोप

ADVERTISEMENT

Lakhimpur Kheri Case: मुख्य गवाह और उसके भाई पर जानलेवा हमला, आशीष मिश्रा पर लगा आरोप
social share
google news

Lakhimpur Kheri Case: यूपी (Uttarpradesh) के चर्चित लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) मामले में मुख्य गवाह प्रभजोत सिंह और उसके छोटे भाई सर्वजीत सिंह पर शनिवार रात तलवार से हमला किया गया. हमले में सर्वजीत के सिर पर गंभीर चोट आई है, वहीं प्रभजोत सिंह इस हमले में बाल-बाल बच गए. हमले का आरोप आशीष मिश्रा उर्फ मोनू और उनके करीबियों पर है.

हमले को लेकर प्रभजोत सिंह ने कहा कि वह अपने भाई सर्वजीत के साथ तिकुनिया में मुंडन कार्यक्रम में गए हुए थे, तभी मौके पर घात लगाए बैठे तीन लोगों ने पीछे से तलवार से हमला किया. इस हमले में सर्वजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके सिर में कई टांके आए हैं.

लखीमपुर खीरी हिंसा: प्रभजोत सिंह का दावा है कि हमला लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के करीबियों ने किया है. प्रभजोत ने हमले की शिकायत तिकुनिया थाने में की है. इसमें आशीष मिश्रा का भी नाम लिखाया है. प्रभजोत का कहना है कि पुलिस हम पर आशीष मिश्रा का नाम हटाने का दबाव बना रही है. साथ ही पुलिस खुद पर भी दबाव होने की बात कह रही है, लेकिन मैं अपनी शिकायत से आशीष मिश्रा का नाम नहीं हटाऊंगा, जो सच है वही लिखाएंगे.

ADVERTISEMENT

घटना का लखीमपुरी खीरी कांड से कोई संबंध नहीं- एसपी

वहीं, युवक पर तलवार से हमले के इस मामले पर लखीमपुर खीरी एसपी संजीव सुमन का कहना है कि यह साफ तौर पर दो गुटों के बीच आपसी रंजिश का मामला है. इस घटना का लखीमपुर खीरी कांड से कोई लेना-देना नहीं है. तिकुनिया थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है. घायल का इलाज भी कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENT

आशीष मिश्रा की बढ़ीं मुसीबतें

ADVERTISEMENT

6 दिसंबर को ही लखीमपुर की एडीजे फर्स्ट कोर्ट ने आशीष समेत सभी 14 अभियुक्तों पर आरोप तय किए हैं. आशीष पर आईपीसी और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा में आरोप तय हुए हैं. अब इस मामले में 16 दिसंबर से ट्रायल शुरू होगा और उसी दिन से वादी मुकदमा की गवाही शुरू हो जाएगी. अगर, आरोप साबित होते हैं तो कोर्ट में आशीष पर दोष सिद्ध होता है तो धाराओं के आधार पर सजा सुनाएगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜