खालिस्तानी अमृतपाल का सहयोगी अवतार सिंह की ब्रिटेन में मौत, NIA की वांटेड लिस्ट में था नाम
Avtar Singh Khanda: विदेशों में जोर पकड़ रहे खालिस्तान आंदोलन को एक और बड़ा झटका लगा है.
ADVERTISEMENT
Avtar Singh Khanda: विदेशों में जोर पकड़ रहे खालिस्तान आंदोलन को एक और बड़ा झटका लगा है. ब्रिटेन में रहने वाले खालिस्तानी समर्थक और अमृतपाल के मार्गदर्शक अवतार सिंह खांडा का बर्मिंघम के एक अस्पताल में निधन हो गया है. यह जानकारी एजेंसियों ने दी है. बताया जाता है कि खांडा आईसीयू में लाइफ सपोर्ट पर थे और पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। खांडा को पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अवतार सिंह खांडा लंदन में भारतीय दूतावास पर हुए हमले का मुख्य आरोपी था. तब से एनआईए उसे भारत प्रत्यर्पित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. खांडा एनआईए की वांछित सूची में शामिल था. उन्होंने अमृतपाल से पहले 'वारिस पंजाब दे' संगठन का नेतृत्व करने वाले दीप सिद्धू से भी व्यापक चर्चा की थी. दोनों की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.
अवतार सिंह खांडा वही शख्स थे, जिन्हें लंदन में भारतीय दूतावास से भारतीय झंडा हटाने के बाद गिरफ्तार किया गया था. अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद खांडा ने लंदन में प्रदर्शनों का आह्वान किया और उनका नेतृत्व किया। अवतार सिंह का पूरा परिवार खालिस्तान आंदोलन से जुड़ा है. कहा जाता है कि अमृतपाल को पंजाब भेजने और वहां अभियान चलाने के पीछे यही शख्स था. एजेंसियों के मुताबिक खांडा को बम बनाने में महारत हासिल थी.
ADVERTISEMENT
अवतार सिंह खंडा पर भारतीय एजेंसियां काफी समय से नजर रख रही थीं, लेकिन भारत में लोगों को उनके बारे में तब पता चला जब उन्होंने भारतीय दूतावास में हंगामा किया. उसके बाद एजेंसियों ने खुलासा किया कि अमृतपाल को गाइड और ट्रेनिंग देने वाला वही था. इस खालिस्तानी समर्थक के खिलाफ भारतीय एजेंसियां लगातार सबूत जुटा रही थीं.
ADVERTISEMENT