Kerala Black magic: नरबलि के बाद अब तांत्रिक के झाड़ फूंक से बच्चे की हुई ये हालत
Kerala Black magic: नरबलि के बाद अब तांत्रिक के झाड़ फूंक के दौरान बेहोश हुआ बच्चा
ADVERTISEMENT
Kerala BlackMagic Case: केरल (Kerala) में काला जादू (Blackmagic) थमने का नाम नहीं ले रहा है. कल केरल में दो महिलाओं की बलि की खबर को लेकर बवाल हो गया था. उसी इलाके से आज एक और खबर सामने आ रही है, जहां एक महिला तांत्रिक का काले जादू को लेकर बच्चे के साथ से झाड़ फूंक की गई, जिसके बाद बच्चा बेहोश हो गया. मामला स्थानीय लोगों तक पहुंचा तो लोग सड़कों पर निकल आए. स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि पुलिस तांत्रिकों के बारे में सब कुछ जानती है, फिर भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती.
Kerala BlackMagic Case Update:घटना केरल के मलयालापुझा में की है. जहां एक बच्चे का इस्तेमाल कर काला जादू करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. वसंती मठ की मालिक शोभना को हिरासत में ले लिया गया है और उससे थाने में पूछताछ की जा रही है. काला जादू के दौरान बच्चे के बेहोश हो जाने के विजुअल पहले जारी किए गए थे.
बाल अधिकार आयोग ने घटना पर सख्त कार्रवाई करने को कहा था. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि फर्म को बंद करने के निर्देश दिए गए थे. युवा संगठनों ने काला जादू का विरोध किया था. ऐसी खबरें हैं कि प्रदर्शनकारियों ने काला जादू केंद्र में तोड़फोड़ की थी.
ADVERTISEMENT
कल ही जो खबर सामने आई थी उसमें पता चला था की पैसों की तंगी दूर करने के लिए एक कपल ने दो महिलाओं की मानव बलि (Human Sacrifice) दे दी. ये कपल लोगों को नेचुरल थेरेपी और दूसरे देसी तरीके से इलाज करने के लिए केरल में मशहूर है. सोशल मीडिया पर भी इस कपल देसी डॉक्टर के हजारों फॉलोवर्स हैं. लेकिन अब इन दोनों की पहचान पैसों की कमी को दूर करने के लिए दो निर्दोष महिलाओं की नरबलि देने को लेकर हो रही है.
ADVERTISEMENT