उज्जैन की इस जेल में इन 32 महिला कैदियों ने कुछ ऐसे किया अपने चांद का दीदार...

ADVERTISEMENT

उज्जैन की इस जेल में इन 32 महिला कैदियों ने कुछ ऐसे किया अपने चांद का दीदार...
social share
google news

Karwa Chauth 2021: कल यानी 24 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व था, जिसे देशभर में महिलाओं ने उत्साह के साथ मनाया. ऐसे में उज्जैन(Ujjain) की केंद्रीय जेल (Central Jail) में बंद कैदियों ने भी करवा चौथ का त्योहार मनाया. 31 कैदियों की 32 पत्नियों ने व्रत रख पति की लंबी आयु की कामना की. इनमें से एक कैदी की दो पत्नियां शामिल थीं. पूजा के बाद पतियों ने पानी पिलाकर व्रत खुलवाया.

जेल के डिप्टी जेलर सुरेश गोयल ने बताया कि करवा चौथ का दिन था और हमें पता लगा कि महिला जेल में एसी महिला बंदी बंद हैं, जिनके पति पुरुष वार्ड में ही हैं. इसी को लेकर हमने सामूहिक करवा चौथ के पूजन का आयोजन रखा था. सभी को जेल प्रशासन का ओर से थाली, पूजन सामग्री दीया, छलनी और गुड़ उपलब्ध करवाया गया.

चांद निकलने तक की छूट नहीं दी

ADVERTISEMENT

जेल में बंद कई पत्नी और पत्नी साथ सजा काट रहे हैं. इन्ही 31 कैदियों तो करवा चौथ मनाने की परमिशन जेल प्रशासन ने दी, हालांकि जेल नियमों को लेकर जेल प्रशासन ने चांद निकलने तक की छूट नहीं दी थी. समय से पहले गी पूजन करवाकर कार्यक्रम सम्पन्न करवा दिया.

जेल प्रशासन ने बाताया कि महिला कैदियों को करवा चौथ पर सजने-संवरने के लिए जो भी कानूनी रुप से चीजें उपलब्ध कराई जा सकती थीं वे सब कैंटीन को उपलब्ध कराईं.

ADVERTISEMENT

Jaipur Crime: बस चांदी के कड़े के लिए काट दिए दोनों पैर, कुल्हाड़ी से गला भी काटाUP LUCKNOW CRIME : महिला बॉस से थीं पत्नी की नजदीकियां, तंग आकर पति ने दी जान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜