Video: बेंगलुरु में बीच सड़क में शोहदे ने युवती को दबोच लिया, गले लगाया Kiss करने लगा, सीसीटीवी में कैद वारदात

ADVERTISEMENT

Video: बेंगलुरु में बीच सड़क में शोहदे ने युवती को दबोच लिया, गले लगाया Kiss करने लगा, सीसीटीवी में कैद वारदात
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मॉर्निंग वॉक पर जाने के दौरान छेड़खानी

point

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

point

मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश

बेंगलुरु से सगय राज की रिपोर्ट

Karnataka: बेंगलुरु के कोनानकुंटे इलाके से छेड़छाड़ का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक राजस्थान की एक महिला, जो हर दिन सुबह 5 बजे टहलने जाती है, अपने दोस्तों का इंतजार कर रही थी, तभी एक आदमी उसके पीछे से आया, उसे गले लगाया और जबरन चूमने लगा। हमलावर, जिसके बारे में बताया गया है कि उसने सफ़ेद शर्ट और पैंट पहना हुआ था, हमले के तुरंत बाद घटनास्थल से भाग गया। जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमे साफ देखा जा सकता है कि 2 अगस्त की सुबह है। वक्त सुबह के 5 बजकर 1 मिनट हो रहे हैं।

पीछे से आया युवक, गले लगाया 

साड़ी पहने हुए एक महिला गली के बाहरी हिस्से में खड़ी है। वो किसी का इंतजार कर रही है। तभी एक सफेद पैंट पहने हुए शख्स महिला के पास आता है और दबोच कर उसे किस करने लगता है। महिला डर जाती है और युवक से खुद को छुड़ाकर गली की तरफ भागती है। वो शोहदा भी युवती के पीछे भागने लगता है। थोड़ी दूर पीछा करने के बाद युवक युवती को दोबारा पीछे से पकड़ लेता है। युवती चीखने लगती है और खुद को हमलावर के चंगुल से छुड़ना के कोशिश करती है। 

ADVERTISEMENT

महिला को जबरन किया Kiss

आरोपी युवती का मुंह जोर से दबा देता है। इसी बीच युवती की जोरदार चीख निकल जाती है जिससे घबरा कर आरोपी फरार हो जाता है। इस घटना की जानकारी मिलते ही कोनानकुंटे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। मौका ए वारदात का दौरा किया और स्थानीय लोगों से पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और अपराधी की तलाश शुरू कर दी है। 

लोकेश जगलासर डीसीपी साउथ ने बताया कि:

ADVERTISEMENT

"जी हां, कोनानकुंटे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी का अभी तक पता नहीं चल सका है। महिला के पति ने शिकायत दर्ज कराई और मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधर पर आरोपी की पहचान कर तलाश की जा रही है। पुलिस ने बीएनएस 76, 78, 79 यानि छेड़छाड़, पीछा करना और निर्वस्त्र करना, यौन उत्पीड़न करने जैसी धाराएं लगाई हैं। 

मॉर्निंग वॉक पर जा रही महिला से छेड़खानी

पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है और हमारी महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्रियोरिटी बनी हुई है। जल्द ही आरोपी का पता लगाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जिन इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है, वहां पहले से ही कार्रवाई की जा रही है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜