Karachi Bomb Blast Video: पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में ब्लास्ट, कार में ऐसे हुआ धमाका

ADVERTISEMENT

Karachi Bomb Blast Video: पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में ब्लास्ट, कार में ऐसे हुआ धमाका
social share
google news

Karachi Bomb Blast Video: पाकिस्तान के कराची शहर में आज (मंगलवार) दोपहर जोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए हैं. जानकारी के मुताबिक इस विस्फोट में दो चीनी नागरिकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. धमकी के कारण तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, उनका इलाज जारी है.

karachi university Blast: ये धमाका यूनिवर्सिटी के कंफूसियस इंस्टीट्यूट के पास हुआ था. धमाके के वक्त बस में चार लोग सवार थे, जिसमें चीनी टीचर और ड्राइवर शामिल हैं. धमाके के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया गया है कि ये कार चाइनीज इंस्टीट्यूट की थी. फिलहाल कैंपस में सुरक्षाबल मौजूद हैं. साथ ही आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौजूद हैं.

इस बीच, पाकिस्तान के मुख्यमंत्री ने आतंकवाद निरोधी विभाग Counter-Terrorism Department और एसएसपी ईस्ट (SSP East) को तुरंत घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया. शाह ने घायलों को डाउ यूनिवर्सिटी अस्पताल में स्थानांतरित करने के निर्देश जारी किए और कराची आयुक्त को एक रिपोर्ट देने को भी कहा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜