इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बताकर कांस्टेबल से लव मैरिज की थी, फिर करने लगी ठगी, इस तरह खुला पूरा खेल
UP News: यूपी के कानपुर में एक महिला ने खुद को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बताकर सिपाही को अपने प्रेम जाल में फंसाया.
ADVERTISEMENT
UP News: यूपी के कानपुर में एक महिला ने खुद को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बताकर सिपाही को अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद शादी भी कर ली. शादी में कार देने के लिए उसने कांस्टेबल से 6 लाख रुपये से ज्यादा ले लिए. एक रात जब सिपाही घर आया तो उसने देखा कि घर में उसकी पत्नी के साथ कोई और भी है. इस पर उसे शक हुआ तो उसने जानकारी जुटानी शुरू कर दी. इस दौरान जो सच सामने आया उसने उसे चौंका दिया.
ये कहानी है फजलगंज थाने में तैनात एक सिपाही की. फेसबुक पर उसकी दोस्ती शिवांगी नाम की लड़की से हुई. उसने खुद को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बताया था. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसी बीच उसने सिपाही से शादी की बात कही. इस पर वह राजी हो गये.
'घर वाले शादी में स्कॉर्पियो देना चाहते हैं'
कांस्टेबल के मुताबिक, शादी से पहले लड़की ने बताया था कि उसने अभी ज्यादा पैसे नहीं बचाए हैं. आपका परिवार आपकी शादी में आपको स्कॉर्पियो देना चाहता है. तो अगर आप कुछ पैसे जोड़ दें तो हम दोनों मिलकर स्कॉर्पियो खरीद सकते हैं. स्कॉर्पियो रहेगी तो आपके पास रहेगी.
ADVERTISEMENT
'कार बुक हो गई है, अभी भी इंतजार है'
इस पर सिपाही ने सोचा कि ठीक है, शादी के बाद ही कार मिलेगी. इसलिए उन्होंने शिवांगी को 6 लाख 30 हजार रुपये दे दिए. इसके बाद शादी की तारीख तय हुई. लेकिन, शादी में स्कार्पियो नहीं मिली. इस पर उन्होंने सवाल पूछा तो जवाब मिला कि कार बुक हो गई है. अभी भी वेटिंग है इसलिए नहीं मिल पाया है. इन सबके बीच दोनों शादीशुदा जिंदगी जी रहे थे.
'मेरा ट्रांसफर चंडीगढ़ हो गया है, मैं आपके पास आता रहूंगा'
सिपाही ने कानपुर में कमरा लिया और उसके साथ रहने लगा. एक दिन शिवांगी ने उसे बताया कि उसका ट्रांसफर चंडीगढ़ हो गया है. इसलिए उसे जाना ही होगा. उन्होंने कहा, 'मैं आपके पास आती रहूंगी.' सरकारी नौकरी समझकर सिपाही मान गया.
ADVERTISEMENT
'शिवांगी की एक बार पहले हो चुकी है शादी'
इसी बीच एक रात जब कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा तो उसने देखा कि उसके घर में उसकी पत्नी के साथ एक और युवक है. इस पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने सही जवाब नहीं दिया. इसके बाद जब सिपाही को शक हुआ तो उसने जानकारी जुटानी शुरू कर दी. इस दौरान यह बात सामने आई कि शिवांगी की पहले भी एक शादी हो चुकी है. उसके दो बच्चे हैं. उसने उसे धोखा देने के लिए ही उससे शादी की थी.
ADVERTISEMENT
इसके बाद सिपाही ने नजीराबाद थाने में धोखाधड़ी कर शादी करने की एफआईआर दर्ज कराई. इस मामले में नजीराबाद इंस्पेक्टर कौ शलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि एफआईआर के बाद मामले की जांच की गई तो पता चला कि महिला इनकम टैक्स इंस्पेक्टर नहीं है. उसकी पहले भी शादी हो चुकी है. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
ADVERTISEMENT