कार हादसे के बाद अंजलि को अकेला छोड़ घर लौटी थी निधि? कोई साथ था? हादसे वाली रात का निधि का VIDEO

ADVERTISEMENT

कार हादसे के बाद अंजलि को अकेला छोड़ घर लौटी थी निधि? कोई साथ था? हादसे वाली रात का निधि का VIDEO
social share
google news

Delhi Girl Accident: दिल्ली के कंझावला कांड में मारी गई अंजलि की दोस्त निधि का CCTV फुटेज (CCTV footage of Anjali's friend Nidhi) सामने आया है. CCTV फुटेज निधि के पड़ोस में लगे कैमरे की है. फुटेज में निधि अपने घर आती दिख रही है. सीसीटीवी कैमरे में टाइम 1 बजकर 36 मिनट दिखा रहा है.

(Note: जिनके घर में यह सीसीटीवी कैमरा लगा है, उनके मुताबिक उनके सीसीटीवी की टाइमिंग सेटिंग में करीब 45 मिनट का फर्क है. मतलब रात करीब 2.30 पर अंजलीं अपने घर पहुचीं है)

अंजलि की दोस्त निधि हादसे के बाद रात करीब ढाई बजे अपने घर के अंदर घुस रही है. निधि ने लाल रंग की जैकेट पहनी हुई है. काफी देर घर के बाहर खड़ी रही और दरवाजा खटखटाती रही. फिर किसी ने दरवाजा खोला और वह अंदर चली गई. यह पूरी वीडियो फुटेज सीसीटीवी में कैद हुआ है.

ADVERTISEMENT

दरअसल, निधि ने बताया था कि कार की टक्कर के बाद वह अंजलि को छोड़कर घर लौट आई थी. निधि ने बताया कि कार से टक्कर के बाद अंजलि एक तरफ गिर गई, जबकि वह दूसरी तरफ गिर गई. सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिख रहा है कि निधि रात करीब 1.30 बजे अपने घर पहुंची थी. यह वीडियो 56 सेकंड का है.

Delhi Kanjhawala Accident Case update : इस केस में जिस अंजलि के साथ जो लड़की स्कूटी पर थी उसका पहली बार बयान हुआ है. उस लड़की ने दावा किया है कि कार चालकों को पता चल गया था कि टक्कर के बाद अंजलि उनकी कार के नीचे फंस गई है.

ADVERTISEMENT

इसलिए उसे छुड़ाने के लिए कार वालों ने कई बार कार को आगे पीछे किया था ताकी वो बाहर निकल सके. लेकिन इसके बाद भी कार से नहीं छूटी थी. फिर भी कार वाले बाहर निकलकर उसे बचाने की कोशिश नहीं की बल्कि कार लेकर भागने लगे थे. अंजलि की दोस्त का कहना है कि अगर वो लड़के कार से बाहर निकलकर उसे छुड़ाने की कोशिश करते तो उसकी जान बच सकती थी.

ADVERTISEMENT

Watch Full Video Delhi Kanjhawala Anjali friend Nidhi Interview :

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜