Kangana Ranaut की फिर बढ़ी मुश्किल, इस बयान को लेकर केस दर्ज

ADVERTISEMENT

Kangana Ranaut की फिर बढ़ी मुश्किल, इस बयान को लेकर केस दर्ज
social share
google news

बॉलीवुड की पंगा गर्ल यानि कंगना रणौत के पंगे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अपनी बेबाकी के लिए मशहूर कंगना अक्सर ऐसी बातें बोल जाती हैं जो उनके लिए बड़ा सिरदर्द बन जाती है. अब कंगन के खिलाफ दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (DSGPC) ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है.

इंस्टाग्राम पर की थी कथित टिप्पणी

इंस्टाग्राम पर सिख समुदाय के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (DSGPC) ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी. जिसके बाद दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने के साइबर सेल में शनिवार को कंगना (Kangana Ranaut) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया.

ADVERTISEMENT

कमिटी ने कहा कि कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में जानबूझकर और इरादे से किसान आंदोलन को खालिस्तानी आंदोलन बताया है. इसके साथ ही उन्होंने सिख समुदाय को खालिस्तानी आतंकवादी कहा है.

कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा

ADVERTISEMENT

'खालिस्तानी आतंकवादियों ने भले ही आज सरकार की बाह मरोड़ दी हो लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि एक महिला, केवल महिला प्रधानमंत्री ने इनको कुचल दिया था, चाहे इससे देश को कितना भी कष्ट हुआ हो उन्होंने अपनी जान की कीमत पर इन्हें मच्छर की तरह मसल दिया लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए'.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜