ज्योति मौर्य ही नहीं, और दो मामलों में भी मनीष दुबे पाए गए दोषी, महिला होम गार्ड को अकेले में मिलने के लिए बुलाते
Jyoti Maurya Case: यूपी पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या (SDM Jyoti Maurya Case) और उनके पति आलोक मौर्या (Alok Maurya) के बीच विवाद मामले में होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे (Manish Dubey) पर गाज गिरी है.
ADVERTISEMENT
Jyoti Maurya Case: यूपी पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या (SDM Jyoti Maurya Case) और उनके पति आलोक मौर्या (Alok Maurya) के बीच विवाद मामले में होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे (Manish Dubey) पर गाज गिरी है. महोबा में होम गार्ड जिला कमांडेंट के पद पर तैनात मनीष दुबे को विभागीय जांच में दोषी पाया गया है.
दरअसल, ज्योति मौर्य के कथित प्रेमी होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को विभाग की छवि खराब करने का दोषी पाया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर मनीष दुबे को निलंबित करने की सिफारिश की गयी है.
Jyoti Maurya Case | Home Guard Commandant Manish Dubey: जांच रिपोर्ट अब शासन को भेजी जाएगी. इसके बाद मनीष दुबे पर कार्रवाई तय होगी. डीआइजी संतोष सिंह ने सोमवार देर रात करीब दस बजे अपनी जांच रिपोर्ट डीजी होम गार्ड बीके मौर्य को सौंप दी है.
ADVERTISEMENT
जांच रिपोर्ट में इन तीन मामलों का जिक्र है
जांच में मनीष दुबे के तीन मामलों का जिक्र किया गया है. पहला, पीसीएस ज्योति मौर्या से उनके रिश्ते और जिसकी वजह से विभाग की खराब हुई छवि. दूसरा मामला अमरोहा जिले का है. बताया जा रहा है कि अमरोहा में एक महिला होम गार्ड ने मनीष दुबे पर गंभीर आरोप लगाया था. आरोप है कि कमांडेंट मनीष दुबे महिला होम गार्ड को अकेले में मिलने के लिए बुलाते हैं और जब महिला होम गार्ड उनसे मिलने नहीं गई तो उसकी ड्यूटी बंद कर दी गई. महिला होम गार्ड ने इस मामले की शिकायत डीजी होम से भी की थी.
मनीष दुबे पर पत्नी से दहेज मांगने का आरोप
उधर, मनीष दुबे की पत्नी ने भी पहले तो इसे अपना निजी मामला बताते हुए कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया. लेकिन बाद में मनीष दुबे की पत्नी की ओर से डीआइजी संतोष सिंह को दो पेज का लिखित बयान भी दिया गया, जिसमें मनीष दुबे की पत्नी ने उन पर शादी के बाद दहेज मांगने का आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT
आलोक ने मनीष पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया
आलोक का आरोप है कि ज्योति ने अपने प्रेमी मनीष दुबे के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची. दोनों तरफ से केस भी दर्ज कराया गया है. ज्योति मौर्य के मुताबिक आलोक से तलाक का केस भी चल रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT