अस्पतालों की धांधली उजागर करने वाले पत्रकार की हत्या, जिंदा फूका

ADVERTISEMENT

अस्पतालों की धांधली उजागर करने वाले पत्रकार की हत्या, जिंदा फूका
social share
google news

बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मधुबनी के बेनीपट्टी में स्थानीय न्यूज पोर्टल के पत्रकार और आरटीआई एक्टिविस्ट बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा की जली हुई लाश शुक्रवार, 12 नवंबर की देर रात बरामद हुई है. अविनाश 9 नवंबर की रात से ही लापता थे.

शव को जलाकर सड़क किनारे फेंका गया था. शव की पहचान अविनाश झा के हाथ की अंगूठी, पैर में मस्से का निशान, गले में चेन से की गई. अविनाश के बड़े भाई की सहमति से शव को तत्काल मधुबनी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

मधुबनी सदर अस्पताल में 12 नवंबर की रात शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया. अंतिम संस्कार 13 तारीख को सिमरिया में किया गया. मामले में फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 22 वर्षीय अविनाश झा के बड़े भाई चंद्रशेखर झा ने बेनीपट्टी थाना में आवेदन देकर लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों का आरोप है कि अविनाश झा लगातार बेनीपट्टी के फर्जी नर्सिंग होम और क्लीनिक के संचालकों के खिलाफ खबर कर रहे थे. किसी गहरी साजिश के तहत बेनीपट्टी के स्थानीय अस्पताल संचालकों ने भाई को लापता कर दिया था.

ADVERTISEMENT

अस्पताल संचालकों पर कराई थी FIR दर्ज- रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चन्द्रशेखर कुमार झा ने अलजीना हेल्थ केयर बेनीपट्टी, शिवा पॉली क्लीनिक मकिया, सुदामा हेल्थ केयर धकजरी, सोनाली हॉस्पिटल बेनीपट्टी, मां जानकी सेवा सदन अम्बेडकर चौक बेनीपट्टी, आराधना हेल्थ एंड डेंटल केयर क्लीनिक बेनीपट्टी, जय मां काली सेवा सदन बेनीपट्टी, अंशु कष्ट एंड सेंटर धकजरी, सानवी हॉस्पिटल नंदीभौजी चौक, अन्नया नर्सिंग होम बेनीपट्टी, अनुराग हेल्य केयर सेंटर बेनीपट्टी, आरएस मेमोरियल अस्पताल बेनीपट्टी सहित कुछ अज्ञात लोगों पर आशंका व्यक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

पंजशीर को लेकर तालिबान और NA के अलग-अलग दावे नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाके अभी भी पहाड़ी इलाकों पर तालिबान का मुकाबला कर रहे हैंCYBER CRIME पर वैश्विक कार्रवाई के तहत दो संदिग्ध हैकर गिरफ्तार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜