Seema Patra: 'गर्म तवे से दागा, दांत तोड़े, पेशाब चटवाया', नौकरानी पर जुल्म, आरोप के बाद BJP नेता सस्पेंड
Seema Patra: 'गर्म तवे से दागा, दांत तोड़े, पेशाब चटवाया', नौकरानी पर जुल्म, आरोप के बाद BJP नेता सस्पेंड, Read more Crime News Hindi, Ranchi Crime News, Seema Patra Arrested on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
Jharkhand Seema Patra Arrested: झारखंड के रिटायर्ड आईएएस (IAS) बीबी पात्रा की पत्नी और भाजपा से निष्कासित नेत्री सीमा पात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीमा पात्रा पर उनकी घरेलू सहायिका के साथ 8 सालों तक टॉर्चर करने का आरोप लगा है. आरोप है कि पिछले 8 सालों से सीमा के घर दिव्यांग लड़की काम कर रही थी. सीमा उसके साथ मारपीट करती थी और उसे बंधक बनाकर रखा था.
Jharkhand's ex-IAS officer's wife and BJP politician Seema Patra has been accused of torturing, thrashing her tribal house maid for 8 years. Watch and find out what all happened with her.#NewsMo #BJP #Jharkhand #SeemaPatra #Sunita #RE pic.twitter.com/mvuxV5t6ml
— IndiaToday (@IndiaToday) August 30, 2022
Jharkhand Crime News: अरगोड़ा पुलिस की टीम ने रांची छोड़कर फरार होने की कोशिश कर रही सीमा पात्रा को 4 बजे सुबह गिरफ्तार कर लिया है. मामला दर्ज करने के बाद से पुलिस सीमा पात्रा (Seema Patra) की तलाश में जुटी हुई थी. मंगलवर को सीमा के यहां घरेलू नौकरानी का काम करने वाली सुनीता का बयान कोर्ट में दर्ज करवाया गया था.
सीमा पात्रा गिरफ्तारी के डर से फरार हो गई थी. पिछले 2 दिनों से रांची पुलिस सीमा पात्रा को जगह-जगह तलाश कर रही थी. कई बार उसके संबंधित ठिकानों पर पुलिस ने रेड भी किया था. इससे पहले मंगलवार को मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने सीमा पात्रा को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
ADVERTISEMENT
सीमा पात्रा के बेटे ने ही खोला राज
सीमा पात्रा ने रांची के अशोक नगर स्थित अपने घर में महिला को बंधक बनाकर रहा था. सीमा पर महिला के साथ टॉर्चर करने का आरोप है. सुनीता के शरीर पर जख्मों के कई निशान देखने को मिले. उसे कई बार गरम तवे से दागा गया. सीमा के बेटे आयुष्मान के दोस्त विवेक बस्के ने ही महिला की मदद की. आयुष्मान ने ही विवेक को बताया था कि कैसे उसकी मां सीमा उनकी घरेलू सहायिका सुनीता को यातनाएं देती है. आयुष्मान ने इस बारे में विवेक को बताया तो उन्होंने पुलिस की मदद से सुनिता को आजाद करवाया. विवेक सचिवालय में कार्यरत हैं.
ADVERTISEMENT
राज्यपाल ने लिया था संज्ञान
ADVERTISEMENT
सुनीता नाम की महिला का वीडियो वायरल हुआ था. महिला को सीमा पात्रा ने बंधक बनाकर रखा था और लंबे वक्त से टॉर्चर कर रही थीं. इसके बाद बीजेपी ने सीमा पात्रा को निष्कासित कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद सीमा पात्रा की गिरफ्तारी की मांग हो रही थी.
पुलिस ने SC/ST एक्ट और आईपीसी (IPC) के तहत सीमा पात्रा पर मामला दर्ज किया था. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया था. उन्होंने मंगलवार को डीजीपी (DGP) नीरज सिन्हा से पूछा था कि अब तक सीमा पात्रा पर घरेलू सहायिका के टॉर्चर के मामले में कार्रवाई क्यों नहीं हुई.
ADVERTISEMENT