झारखंड रोपवे हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, 2 की मौत, बाकी सभी को बचाया
झारखंड में हुए हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, 2 की मौत, बाकी सभी को बचाया, For more latest updates on Ropeway accident news, Crime news and viral webstories visit CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
Jharkhand Ropeway Accident Rescue Update: देवघर में रोप-वे रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। रोप-वे में फंसे सभी लोगों को निकाल लिया गया है। आज रोप-वे में फंसे 12 से ज्यादा लोगों को निकाला गया। अब तक कुल दो लोगों की मौत हो चुकी है।
Jharkhand Ropeway Accident: बताया जा रहा है कि रोप-वे की ऊंचाई 1500 फीट है। इसमें कुल 26 ट्रालियां चलती है। 2009 में रोप-वे की शुरुआत हुई थी। रोप-वे 44 डिग्री के कोण पर बना है। रोपवे की लंबाई 766 मीटर बताई जा रही है। रेस्क्यू के दौरान एक महिला ऊपर से नीचे गिर गई थी। इस दौरान 48 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
Ropeway Accident: झारखंड के देवघर में त्रिकूट पर्वत पर बने रोप-वे में रविवार शाम को सैप टूटने की वजह से ये हादसा हुआ था। जिस वक्त ये हादसा हुआ था, उस वक्त कुल 24 ट्रालियां चल रही थी। इसमें ऊंचाई पर 18 ट्रालियां फंस गई थी। दोनों तरफ खड़ी चट्टानों के बीच बने इस रोप-वे में लोगों को बचाने के लिए सेना को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। एयरफोर्स, इंडियन आर्मी, एनडीआरएफ, आईटीबीपी की टीमें लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुटी थी।
ADVERTISEMENT