डिलीवरी बॉय ने लोन लेकर पत्नी को कराया नर्सिंग कोर्स, नौकरी लगते ही बॉयफ्रेंड संग भागी
उत्तर प्रदेश के ज्योति मौर्या केस से मिलता-जुलता एक मामला झारखंड के गोड्डा में सामने आया है.
ADVERTISEMENT
Jharkhand News: उत्तर प्रदेश के ज्योति मौर्या केस से मिलता-जुलता एक मामला झारखंड के गोड्डा में सामने आया है. डिलिवरी ब्वॉय टिंकू यादव ने अपनी पत्नी के नर्सिंग कोर्स के लिए ढाई लाख रुपये का कर्ज लिया. हालाँकि, उसकी पत्नी, अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, टिंकू को संकट में छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई. पत्नी के बेवफाई के कारण यह मामला सुर्खियों में है. इस मामले को लेकर टिंकू यादव ने स्थानीय थाने में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
नौकरी लगते ही बॉयफ्रेंड संग हुई फुर्र
गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के कठौन गांव निवासी टिंकू यादव ने बताया कि उसने शहर के बढ़ौना मोहल्ले की रहने वाली प्रिया कुमारी से शादी की थी. शादी के बाद, उनकी पत्नी ने आगे की पढ़ाई करने की इच्छा व्यक्त की थी. इस वजह से टिंकू ने आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद यह सोचकर उसका यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया कि आगे भविष्य सुधार जाएगा.
उन्होंने लगभग ढाई लाख रुपये का लोन लेकर नर्सिंग कोर्स के लिए शक्तिकांता नर्सिंग स्कूल में उसके प्रवेश की व्यवस्था की. उसकी कॉलेज की फीस भरने के लिए दिन-रात मेहनत की. हालाँकि, एक चौंकाने वाला मोड़ आया, जिसकी टिंकू ने कभी कल्पना नहीं की थी.
ADVERTISEMENT
उसकी पत्नी प्रिया कुमारी पढ़ाई के दौरान पड़ोसी दिलखुश राउत नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग में फंस गयी. उनका रिश्ता मजबूत हो गया और जैसे ही उसने अपना कोर्स पूरा किया, वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई. टिंकू को जब इसकी जानकारी हुई, तबतक बहुत देर हो चुकी थी.
17 सितंबर को कॉलेज की छुट्टी के बाद पत्नी प्रिया कुमारी अपने प्रेमी के साथ दिल्ली भाग गई और वहां कोर्ट मैरिज कर ली और शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. इसकी खबर टिंकू को बीते 24 सितंबर को मिली. इस खबर ने टिंकू के दिलो-दिमाग पर गहरा असर डाला और वह अंदर से टूट गया.
ADVERTISEMENT
अब ₹2.5 लाख का कर्ज चुका रहा पति
अपनी पत्नी की बेवफाई से परेशान टिंकू यादव ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई. इस खबर के फैलने के बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ गया है.
ADVERTISEMENT
गोड्डा नगर थाना के प्रभारी उपेन्द्र महतो ने पुष्टि की कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले में शामिल दोनों पक्षों से चर्चा की जाएगी. फिलहाल शिकायत में नामित व्यक्ति गोड्डा में मौजूद नहीं हैं. पुलिस मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT