Crime: वैलेंटाइन डे के पहले ब्वॉयफ्रेंड के पास गई थी लड़की, प्राइवेट पार्ट में गर्म रॉड डालकर हत्या

ADVERTISEMENT

Crime: वैलेंटाइन डे के पहले ब्वॉयफ्रेंड के पास गई थी लड़की, प्राइवेट पार्ट में गर्म रॉड डालकर हत्या
Crime News
social share
google news

Jharkhand Crime News: झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा में एक लड़की की निर्मम हत्या (Murder) कर दी गई. लड़की के प्राइवेट पार्ट (Private Part) में गर्म रॉड डाली गई. उसके निजी अंगों को जलाया गया है. हथेली में भी जलने के निशान पाए गए हैं. मामला गढ़वा जिला के केतार थानाक्षेत्र अंतर्गत अजनिया का है. किशोरी का शव खेत में मिला. परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. 


मिली जानकारी के मुताबिक अजनिया स्थित मुटंगवा टोला के रहने वाले सुरेंद्र सिंह खरवार की खेत में किशोरी का शव पड़ा था. सूचना मिलने पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस को सूचना दी गई। आरंभिक जांच में पाया गया कि किशोरी के शरीर को कई जगह गर्म रॉड से जागा गया है. लड़की की हथेली भी जला दी गई थी. प्राइवेट पार्ट में रॉड डालकर उसकी हत्या कर दी गई.


आरंभिक जांच में पता चला है कि मृतका और आरोपी के बीच 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतका की मां और भाई ने बताया कि उसका गांव के ही एक लड़के के सात 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों अक्सर एक-दूसरे से मिला करते थे. 3 दिन पहले ही आरोपी ने फेसबुक पर किशोरी की तस्वीर अपलोड की थी. परिजनों ने इसका विरोध किया था. मृतका के परिजनों का कहना है कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि इसका हश्र इतना बुरा होगा.

ADVERTISEMENT


घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतका की मां ने बताया उनकी बेटी ने पूरे दिन आंगन की लिपाई की थी. मां रोते हुए कहती हैं कि उनकी बेटी पूरे टोले की चहेती थी. अच्छे स्वाभाक की थी। रात को वह भोजन करके सोई थी. रात को कब और कैसे निकली किसी को भनक तक नहीं लगी. अगली सुबह जब सबलोग जगे तो वह अपने कमरे में नहीं थी. तब लगा, शायद जलावन लाने जंगल की तरफ गई होगी. बाद में गांव में ही लड़की का शव मिलने की जानकारी मिली तो हमलोग घटनास्थल पर गए. वहां, मिर्च के खेत में बेटी का शव पड़ा था.

मृतका की मां कहती हैं कि गर्म लोहे से दागकर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई. हत्याकांड की इस घटना के बाद गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं. थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने कहा कि नाबालिग लड़की की नृशंस हत्या की गई है. पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस छानबीन में जुटी है.
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜