Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में इस तरह से मारे गए तीन आतंकी! इस साल 136 आंतकियों का सफाया

ADVERTISEMENT

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में इस तरह से मारे गए तीन आतंकी! इस साल 136 आंतकियों का सफाया
social share
google news

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। शोपियां जिले में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। तीनों आतंकी जैश से जुड़े बताये जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, हनान बिन याकूब और जमशेद हाल ही में एसपीओ जावेद डार और पश्चिम बंगाल के एक मजदूर की हत्या में शामिल थे।

मुठभेड़ मंगलवार शाम को शुरू हुई थी, जो आज तड़के खत्म हुई। जिन आंतकियों को मार गिराया गया, उनकी पहचान हनान बिन याकूब और जमशेद के रूप में हुई। दोनों हाल ही एक एसपीओ जावेद डार और एक मजदूर की हत्या में शामिल थे। मजदूर पश्चिम बंगाल का रहने वाला था।

2 अक्टूबर को पुलवामा के पिंगलाना में CRPF और पुलिस की टीमों पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें एसपीओ जावेद डार की मौत हो गई थी। इससे पहले सितंबर महीने की 24 तारीख को मजदूर की हत्या हो गई थी। सुरक्षा बलों को दोनों के बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी, जिसके बाद आंतकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आतंकियों को मार गिराया गया।

ADVERTISEMENT

इसके अलावा मूलु में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में भी एक आतंकी मारा गया है। यहां अभी भी मुठभेड़ जारी है।

जम्मू-कश्मीर में साल 2022 में अब तक 136 आतंकी एनकाउंटर में ढेर किये गए हैं। इन आतंकियों में से 38 विदेशी थे, जबकि 98 लोकल आतंकी हैं। घाटी में कुल 146 आतंकी सक्रिय हैं। इनमें 62 लोकल और 84 विदेशी हैं।

ADVERTISEMENT

आतंकी घाटी में लगातार गैर कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं। बिहार के रहने वाले मजदूर टारगेट पर है। 10 महीने में आतंकियों ने बिहार के 7 लोगों को मौत के घाट उतारा है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜