न पासपोर्ट था, न वीजा... 17 साल की लड़की पहुंच गई एयरपोर्ट, पाकिस्तान जाने की मांगने लगी टिकट, लेकिन फंस गई....
Crime News: एक नाबालिग लड़की पाकिस्तान जाने के लिए शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पहुंची. उसने टिकट काउंटर पर कहा कि उसे पाकिस्तान जाना है.
ADVERTISEMENT
Crime News: एक नाबालिग लड़की पाकिस्तान जाने के लिए शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पहुंची. उसने टिकट काउंटर पर कहा कि उसे पाकिस्तान जाना है. यह सुनते ही एयरपोर्ट स्टाफ ने इसकी सूचना सीआरपीएफ पुलिस को दी. लड़की ने पुलिस को बताया कि वह पाकिस्तान से है और अपने देश वापस जाना चाहती है. जब जांच की गई तो मामला कुछ और ही निकला.
दरअसल, 17 साल की नाबालिग लड़की पुलिस को झूठी कहानी सुना रही थी. लड़की ने बताया था कि वह पाकिस्तान की रहने वाली है और तीन साल पहले उसकी मौसी उसे अपने साथ माधोपुर ले आई थी. लेकिन जब उसका अपनी मौसी से झगड़ा हुआ तो वह वापस पाकिस्तान जाना चाहती थी. जब पुलिस को उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ तो उन्होंने उससे दोबारा पूछताछ की.
तब लड़की ने बताया कि उसका बॉयफ्रेंड पाकिस्तान में रहता है. वह उनसे मिलने पाकिस्तान जा रही थी. उसी आदमी ने उसे बताया था कि टिकट कैसे लेना है और एयरपोर्ट काउंटर पर क्या बात करनी है। लेकिन जब पुलिस को उसकी बातों पर भी शक हुआ तो उन्होंने लड़की के परिजनों का पता लगाना शुरू कर दिया.
ADVERTISEMENT
नकली लोकप्रियता के लिए लड़की ने ये सब किया
पता चला कि लड़की सीकर जिले के रतनपुरा गांव की रहने वाली है. तुरंत उसके परिजनों को थाने बुलाया गया. फिर लड़की ने जो बताया उससे पुलिसवाले भी हैरान रह गए. उन्होंने बताया कि वह सीमा और अंजू केस से काफी प्रभावित हुई हैं. जब उन्होंने देखा कि सीमा और अंजू के बारे में पूरा देश जानता है। उन्हें पूरा देश जानता है. इसलिए उन्होंने भी नकली लोकप्रियता पाने के लिए ये सब ड्रामा किया. ताकि वह भी मशहूर हो जाए. फिलहाल पुलिस नाबालिग लड़की से पूछताछ कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि इस बार भी वह सच बोल रही है या झूठ.
ADVERTISEMENT