14 साल का ज्वेल थीफ, बच्चे ने फाइव स्टार होटल में की डेढ़ करोड़ के हीरों की चोरी, सीसीटीवी Video देखकर हैरान रह जाएंगे आप!
14 साल के चोर ने जयपुर के फाइव स्टार होटल हयात में 1.50 करोड़ की चोरी को अंजाम दिया तो सब हैरान रह गए। दरअसल हैदराबाद के बिजनेसमैन नरेश गुप्ता के बेटे की शादी थी। 14 साल का लड़का हीरे के जेवरों से भरा दूल्हे की मां का बैग चोरी कर ले गया।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
14 साल के लड़के ने चोरी किए 1.5 करोड़ के हीरे
CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात
जुर्म की ओर बढ़ते बच्चों के कदम
Jaipur: आपके सामने बच्चों से जुड़ी ये ऐसी कड़वी हकीकत पेश करने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आप चौंक जाएंगे। बच्चे हमारी आबादी का करीब 48 फीसदी हिस्सा हैं। जिस उम्र में बच्चों के हाथों में क़लम होनी चाहिए उन हाथों मे बंदूकें है। जिन हाथों में किताबें होनी चाहिए वो हाथ ख़ून की स्याही से गुनाहों के पन्ने भर रहे हैं। देश के अलग अलग हिस्से में 7 से 16 साल तक के मासूम बच्चे लूट, क़त्ल, झपटमारी, चोरी, जेबतराशी और बलात्कार जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आप ये जानकार और भी हैरान रह जाएंगे कि इन बच्चों में लड़कियों की भी एक बड़ी जमात शामिल है जो क्राइम की काली दुनिया में दस्तक दे चुकी हैं।
14 साल के लड़के ने चोरी किए 1.5 करोड़ के हीरे
सवाल ये है कि आखिर ये बच्चे तेजी से क्राइम की दुनिया का रुख क्यों कर रहे हैं? क्या इसके लिए मां-बाप जिम्मेदार हैं? स्कूल-कालेज जिम्मेदार हैं? या इस बदलते दौर में हम अपने बच्चों की जरुरतों को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं? यूं तो हम अक्सर मां बाप और बच्चो को आगाह करते रहते हैं कि बच्चों की जिदंगी खुशहाल बने। आज आपको बताते हैं एक चोरी का किस्सा। इस चोरी को 14 साल के बच्चे ने बड़े ही शातिराना तरीके से अंजाम दिया है। ये चोरी की वारदात एक शादी समारोह के दौरन हुई। 14 साल के चोर ने जयपुर के फाइव स्टार होटल हयात में 1.50 करोड़ की चोरी को अंजाम दिया तो सब हैरान रह गए। दरअसल हैदराबाद के बिजनेसमैन नरेश गुप्ता के बेटे की शादी थी। इस दौरान 14 साल का बच्चा दूल्हे की मां का बैग उठाकर ले गया। बैग में ज्यादातर ज्वैलरी डायमंड की थी। जिस वक्त चोरी की वारदात हुई उस वक्त होटल में करीब 200 लोग मौजूद थे।
फाइव स्टार होटल में बड़ी चोरी की वारदात
एक फाइव स्टार होटल से इतनी बड़ी चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस को इत्तेल दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो 14 साल का ये ज्वेलथीफ तीसरी आंख में कैद नजर आया। वीडियो को गौर से देखिए तो साफ दिखता है कि शादी का हॉल है। लोग भी मौजूद हैं। शादी का कुछ सामान फर्श पर बिछे कालीन पर रखा है। तभी पीठ पर बैग टांगे एक बच्चा हॉल में दाखिल होता है। लड़का इधर उधर नजरें दौड़ाता है और एक सफेद रंग का बैग लेकर वहां से रफूचक्कर हो जाता है। ये वो ही बैग था जिसमें डेढ़ करोड़ के हीरे के जेवर थे। पुलिस अब फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है।
ADVERTISEMENT
दरअसल बच्चों में बढ़ते क्राइम ग्राफ सोचने पर मजबूर कर देता है। आखिर क्यों मासूमों की मासूमियत गुम होती जा रही है। आखिर क्यों उस मासूमियत की जगह ले रहा है जुनून? एक ऐसा जुनून जो उन्हें गुनाहों के अंधेरे में ले जा रहा है। यकीन मानिए नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों का सच बेहद चौंकाने वाला है।
इस कड़वे सच के मुताबिक हिदुस्तान में:
ADVERTISEMENT
हर साल करीब 36 हज़ार बच्चे क्राइम के मामले में गिरफ्तार हो रहे हैं। इन 36 हजार बच्चों में करीब दो हजार नाबालिग लड़कियां भी जुर्म में शामिल हैं। इनमे 29 हजार बच्चों पर आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है जबकि 5 हजार स्पेशल एंड लोकल लॉ में शामिल पाए जाते हैं। हैरानी की बात ये है कि क्राइम के दौरान पकडे गए बच्चो में ज्यादा तादाद 16 से 18 साल के बच्चों की है जिनका औसत 63.5 फीसदी है 12 से 16 साल तक के बच्चों की तादात 33.2 फीसदी होती है। जबकि, क्राइम करने वाले 7 से 12 साल के बच्चे 3.3 फीसदी हैं। इस साल यानि 2011 में अपराधिक मामलो में पकड़े गए 48 बच्चों में से 17 क़त्ल और लूट जैसे संगीन मामलों में शामिल पाए गए हैं।
बच्चों का ये क्राइम चौंकाता है!
जरायम के इस नए ट्रेंड में फिक्र की बात ये भी है कि बच्चों से क्राइम करवाने वाले कई गिरोह बाल कानून का फायदा उठा रहे हैं वो बाकायदा संगठित तौर पर ड्रग्स तस्करी चोरी, जेबतराशी का काम बच्चो से करवाते हैं। ऐसे में अगर कोई बच्चा कहीं पकड़ा भी जाए तो असली मुल्जिम पुलिस की पकड़ में नही आता और बाल कानून के तहत बच्चा थोड़े वक्त बाद रिहा हो जाता है।
ADVERTISEMENT
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT