Jacqueline Fernandez: एक करोड़ से ज्यादा के कपड़े, एक करोड़ से ज्यादा कीमत की घड़ियां, करीब-करीब 10 करोड़ के गिफ्ट लिए जैकलीन ने!
Jacqueline Fernandez:सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को 40 हजार की टीशर्ट से लेकर के 4 लाख तक के कपड़े गिफ्ट किए हैं। अगर हम गिफ्ट किए कपड़ों की बात करें तो इसकी कीमत करीब-करीब एक करोड़ के आसपास पहुंचती है।
ADVERTISEMENT
हिमांशु मिश्रा, अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Jacqueline Fernandez: सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को वो हर गिफ्ट दिया, जिससे कोई भी पिघल जाए। जैकलीन इसे प्यार का तोहफा समझ रही थी, लेकिन उसे क्या पता था कि जिससे वो गिफ्ट ले रही है वो तो खुद ही महाठग सुकेश है और ये गिफ्ट ही उसके लिए मुसीबत खड़ी कर देंगे।
आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दायर तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में हर उस गिफ्ट का जिक्र किया गया है जो उसने ठगी के पैसे से खरीदे और गिफ्ट किए।
ADVERTISEMENT
पूछताछ में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को 40 हजार की टीशर्ट से लेकर के 4 लाख तक के कपड़े गिफ्ट किए हैं। अगर हम गिफ्ट किए कपड़ों की बात करें तो इसकी कीमत करीब-करीब एक करोड़ के आसपास पहुंचती है। जो लिस्ट आर्थिक अपराध शाखा के पास है, उसके मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को 1 साल में करीब 47 डिजाइनर कपड़े गिफ्ट किए और 62 जूते और सैंडल्स गिफ्ट किए।
इसी दौरान सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को पांच महंगी घड़ियां गिफ्ट की जिनकी कीमत करीब-करीब एक करोड़ रुपए के आसपास बैठती है। इसके बाद बारी आती है डिजाइनर Bags की, जो जानकारी है उसके मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीस को कुल 32 डिजाइनर बैग गिफ्ट किए। इन बैग की कीमत 50 हजार से लेकर के 9 लाख तक की है। सारे बैग की कीमत करीब करीब 80 लाख रुपए के आसपास है। इसके अलावा 20 ज्वैलरी आइटमस, जिसमें डिज़ाइनर अंगूठी से लेकर के हार भी शामिल है। सोने चांदी के जेवरात की कीमत भी लाखों रुपए में है। इसके अलावा
ADVERTISEMENT
चार महंगे सनग्लास
ADVERTISEMENT
तीन साठ हजार की मसाज चेयर
डिश वॉशर 65 हजार का
पांच लाख से ज्यादा की 13 बेल्ट
तीन लाख साठ हजार का डिनर सेट
नौ पेंटिंग्स
जैकलिन फर्नांडीस ने एजेंसी के सामने बताया कि उनकी मुलाकात सुकेश चंद्रशेखर से उनके मेकअप आर्टिस्ट शान के जरिए हुई थी। सुकेश खुद को जयललिता के परिवार का बताता था और उसने कहा था कि कई फिल्में दक्षिण भारत की पाइप लाइन में है और साथ में यह भी कहा था कि वह एक दक्षिण भारत के बड़े न्यूज़ चैनल का हेड है। जैकलिन फर्नांडीस ने अपने बयान में कहा है कि उसकी पहली बार सुकेश चंद्रशेखर से बाहर व्हाट्सएप के जरिए हुई थी। उसे यह भी बताया गया था कि सुकेश होम मिनिस्ट्री में बड़े पद पर है।
फरवरी 2021 से लेकर मार्च 2021 के बीच जैकलिन फर्नांडिस ने पिंकी ईरानी के जरिए सुकेश चंद्रशेखर से करीब-करीब 2 करोड ₹66 के गिफ्ट लिए थे। मार्च 2021 से लेकर अगस्त 2021 के बीच जैकलीन ने लीपाक्षी के जरिए तीन करोड़ चार लाख रुपए के गिफ्ट लिए।
इसके अलावा जैकलिन के परिवार के लोगों को भी गिफ्ट दिए गए। चार्जशीट के मुताबिक जो गिफ्ट जैकलिन और उनके परिवार को दिए गए उनकी कीमत 7 करोड़ 62 लाख 78 हजार 217 रुपए है। यानी करीब-करीब 10 करोड़ से ज्यादा से गिफ्ट सुकेश ने जैकलीन को दिए
अदालत ने कहा शीजान कर सकता है गवाहोंं के साथ छेड़छाड़ADVERTISEMENT