Israel Terror Attack: इजरायल के यरूशलम में आतंकी हमला, गोलीबारी में 7 की मौत

ADVERTISEMENT

Israel Terror Attack: इजरायल के यरूशलम में आतंकी हमला, गोलीबारी में 7 की मौत
social share
google news

Israel Terror Attack: इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है. यरुशलम (Jerusalem) में एक यहूदी पूजाघर में गोलीबारी हुई है. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इजरायल ने इसे आतंकी हमला (Israel Terror Attack) करार दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके बाद सुरक्षाबल तुरंत अलर्ट हो गए. सुरक्षाबलों के मुताबिक हमलावर को मौके पर ही ढेर कर दिया गया है.

इजरायल पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताते हुए कहा कि यह पूर्वी यरूशलम के कब्जे वाले यहूदी क्षेत्र नेवे याकोव में हुआ. गाजा में हमास के प्रवक्ता हजेम कासिम ने कहा, यह ऑपरेशन जेनिन में कब्जे का जवाब है. इस हमले की फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने तारीफ की, लेकिन हमले का दावा नहीं किया. वहीं, अमेरिका ने इस हमले की निंदा की है.

गौरतलब है कि इजरायल-फिलिस्तीन के बीच खूनी संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इजरायली सेना और फिलिस्तीन के बीच गुरुवार को हुए एक झड़प में 9 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. इस घटना के बाद इजरायली सेना ने कहा कि उन्होंने किसी भी निर्दोष की हत्या नहीं की है बल्कि वे जेनिन में इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन से संबंधित आतंकवादी दस्ते को पकड़ने गए थे.

ADVERTISEMENT

एक बयान में इजरायली सेना ने कहा कि हमने तीन आतंकियों को मार गिराया. इजरायल द्वारा लगातार हमले पर फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मुहम्मद शतयेह ने संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप करने को कहा है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜