IAS के बेटे से पूछताछ नहीं, एक्सीडेंट वाली कार भी गायब... अब प्रिया सिंह ने पुलिस पर लगाए नए आरोप

ADVERTISEMENT

IAS के बेटे से पूछताछ नहीं, एक्सीडेंट वाली कार भी गायब... अब प्रिया सिंह ने पुलिस पर लगाए नए आरोप
instagram-influencer-priya-singh
social share
google news

Crime News: महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) के एमडी के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ पर इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर गर्लफ्रेंड प्रिया सिंह ने कार से कुचलकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. अश्वजीत बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं. अब इस मामले में पीड़िता ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

प्रिया सिंह का कहना है कि कल रात कुछ पुलिसकर्मी उनके पास आये. वह उससे एक कागज पर जबरन हस्ताक्षर कराने की कोशिश कर रहा था. मैंने मना कर दिया क्योंकि मेरे पास कोई वकील नहीं था. ना ही मेरे परिवार से कोई था. वह मुझ पर दबाव बना रहे थे. वह कह रहा था कि कुछ भी हो, कल देखेंगे लेकिन अभी हस्ताक्षर करें. जब मैंने हस्ताक्षर नहीं किये तो वह नाराज होकर चला गया.

प्रिया ने कहा, मुझे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है. मुझे बस न्याय चाहिए. इस बीच, जय जीत सिंह (सीपी ठाणे) ने कहा कि अश्वजीत अनिल गायकवाड़ और अन्य को मामले में आरोपी बनाया गया है. अश्वजीत से अभी पूछताछ होनी बाकी है. कार भी गायब है. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. फॉरेंसिक सबूत भी जुटाए जा रहे हैं. सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएंगी.

प्रिया सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपना दर्द बयां किया

प्रिया सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरा दाहिना पैर टूट गया है. इसलिए मेरी सर्जरी हुई. उसके पैर में रॉड लगानी पड़ी. पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. मेरी बांहों, पीठ और पेट पर गहरी चोटें आई हैं. मुझे कम से कम 3-4 महीने बिस्तर पर रहना होगा. इसके बाद आपको 6 महीने तक चलने के लिए सहारा लेना पड़ेगा. मेरा परिवार अकेले मेरी कमाई से चल रहा था. मैं अब काम नहीं कर पाऊंगा.

प्रिया ने लिखा, मैं उसे (अश्वजीत) 4-5 साल से डेट कर रही थी. वह मुझसे मिलने नहीं आये. मुझे उससे ख़तरा है. उनके कुछ दोस्त दो दिन से लगातार अस्पताल आ रहे हैं. वे मेरी बहन को धमकी दे रहे हैं क्योंकि मैंने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.' मैं डरता हूँ. मुझे अपने परिवार और खुद के लिए ख़तरा महसूस हो रहा है.

ADVERTISEMENT

'मैंने देखा कि अश्वजीत अजीब व्यवहार कर रहा था'

प्रिया कहती हैं, सोमवार सुबह 4 बजे मुझे अश्वजीत गायकवाड़ का फोन आया. इसके बाद मैं उनसे मिलने गया. जब मैं वहां गई तो देखा कि अश्वजीत अपने परिवार और हमारे कॉमन फ्रेंड्स के साथ फंक्शन में थे. वहां पहुंचने के बाद मेरी मुलाकात कुछ दोस्तों से हुई. इसी दौरान मैंने नोटिस किया कि मेरा बॉयफ्रेंड अश्वजीत अजीब व्यवहार कर रहा था. तो मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ, सब ठीक तो है? मैंने उससे अकेले में बात करने को कहा. इसके बाद नें वहां से बाहर आ गई और उसका इंतजार करने लगी.

'मुझे थप्पड़ मारा और मेरी गर्दन दबाने की कोशिश की'

इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ बाहर आ गया. मैंने उससे बात करने की कोशिश की. लेकिन, उनके दोस्त रोमिल पाटिल ने मुझे रोक दिया. वह मेरे साथ बदसलूकी करने लगा.' इसके बाद बहस शुरू हो गई. मेरे बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. जब मैंने अश्वजीत से इस तरह का व्यवहार न करने को कहा तो उसने मुझे थप्पड़ मारा और मेरी गर्दन दबाने की कोशिश की. इस दौरान जब मैंने उसे धक्का देने की कोशिश की तो उसने मेरे हाथ पर काट लिया. मुझे पीटा और मेरे बाल खींचे. इसी बीच उसके दोस्त ने मुझे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया.

ADVERTISEMENT

'फोन और बैग लेने के लिए कार तक पहुंचे'

इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता, वे अपनी कारों की ओर जाने लगे. इस दौरान मैं अपना फोन और बैग लेने के लिए अश्वजीत की कार के पास गई, क्योंकि उसने लड़ाई के दौरान मेरा सामान छीन लिया था और अपनी कार में रख लिया था. जब उनका रेंज रोवर डिफेंडर कार के पास पहुंचा, तो मैंने ड्राइवर सागर को यह कहते हुए सुना, ‘इसे उड़ा दो’.

ADVERTISEMENT

'कार ने अपनी गति बढ़ा दी और मुझे टक्कर मार दी'

प्रिया ने आगे कहा, अश्वजीत के कहने पर उनके ड्राइवर ने कार की स्पीड बढ़ा दी और मुझे टक्कर मार दी, जिससे मैं जमीन पर गिर गई. कार का पिछला बायाँ पहिया मेरे दाहिने पैर से होकर गुजर गया. वे 20-30 मीटर के बाद रुक गए, मैं दर्द से चिल्लाई और मदद के लिए हाथ हिलाया, लेकिन वे भाग गए. मैं करीब 30 मिनट तक बिना फोन या किसी मदद के सड़क पर पड़ी रहाी. एक राहगीर ने मुझे देखा और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। वो शख्स मेरी मदद करने के लिए मेरे पास आया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜