भाई-बहन और अवैध संबंध, बंद कमरे में मिलीं गर्दन कटी अध नंगी लाशें, डबल मर्डर से सनसनी

ADVERTISEMENT

भाई-बहन और अवैध संबंध, बंद कमरे में मिलीं गर्दन कटी अध नंगी लाशें, डबल मर्डर से सनसनी
Crime Tak
social share
google news

Double Murder: इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के अशोक नगर स्थित एक फ्लैट में शनिवार देर रात हुए दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस को इस दोहरे हत्याकांड की जानकारी मृतक की बेटी ने दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक कमरे में दो लोगों के शव पड़े हुए थे, जिसमें महिला और पुरुष दोनों के शव अर्धनग्न थे और दोनों के गले किसी धारदार हथियार से बुरी तरह कटे हुए थे. दोनों के शरीर पर चाकू से वार के दर्जनों निशान हैं. युवक और युवती की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। घटनास्थल पर पड़ी तलवार काफी पुरानी थी और हत्या के बाद मुड़ी हुई थी.

माना जा रहा है कि हमलावरों ने पहले उन पर चाकुओं से वार किया और फिर दोनों की गर्दन पर तलवार से हमला किया. जिस कमरे में दोनों के शव मिले वहां संघर्ष के निशान हैं. यह बात भी सामने आ रही है कि हमलावर और भी हैं.

डीसीपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक, शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि अशोक नगर के एक मकान की तीसरी मंजिल के फ्लैट में एक पुरुष और एक महिला के खून से लथपथ शव पड़े हैं. पुलिस ने दोनों मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई तो उनकी पहचान रवि ठाकुर और सरिता ठाकुर के रूप में हुई. हत्या के वक्त दोनों के शरीर पर कपड़े नहीं थे और दोनों पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे. मृतक रवि इंदौर में सरवटे बस स्टैंड के पास लॉज (होटल) चलाता था, जबकि सरिता अशोक नगर में ब्यूटी पार्लर चलाती थी.

ADVERTISEMENT

रवि भाई बनकर महिला से मिलने जाता था

अब तक की जांच में सामने आ रहा है कि हत्या के पीछे अवैध संबंध था. वहीं, रवि जब भी अशोक नगर में सरिता से मिलने आता था तो आसपास के लोगों को खुद को सरिता का भाई बताता था. शनिवार को भी दोनों एक दूसरे से बंद कमरे में मिल रहे थे, तभी हमलावरों ने उन पर चाकू और तलवार से हमला कर दोनों की हत्या कर दी. महिला का प्रेमी शहर में ब्यूटी पार्लर चलाता था, इसलिए उसके घर पर काफी लोगों का आना-जाना था. रवि भी काफी समय से सरिता से मिलने आता था.

महिला की बेटी ने पुलिस को सूचना दी थी

पुलिस को इस दोहरे हत्याकांड की जानकारी मृतक की बेटी सरिता ने दी. उसने बताया कि जब वह घर लौटी तो घर का दरवाजा खुला था और कमरे में उनके खून से लथपथ शव पड़े थे. उन्होंने सबसे पहले पुलिस को फोन किया और पूरी घटना बताई. घटना के वक्त सरिता का पति ऋषि भी घर पर नहीं था.

ADVERTISEMENT

टीआई राजेश साहू के मुताबिक हत्या की वारदात शाम करीब पांच बजे हुई. जब सरिता ठाकुर की बेटी इशिका घर आई तो उसने अपनी मां का शव देखा. रवि कार से आया. घटना के वक्त सरिता का पति ऋषि भी घर पर नहीं था। उनका एक बेटा भी है. पुलिस को जानकारी मिली है कि हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई है. रवि का सरिता के घर आना-जाना था. रवि के किसी अन्य महिला से भी संबंध थे. उसने सरिता के साथ संबंध बनाने पर आपत्ति जताई थी. पुसी को उस औरत पर शक है. पुलिस ने कुछ लोगों की पहचान भी कर ली है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜