गर्लफ्रेंड को दिलानी थी महंगी नेल पॉलिश, लिपिस्टिक, तो शातिर चोर बन गए ये लड़के, छील देते थे औरतों का गला
गर्लफ्रेंड को दिलानी थी महंगी नेल पॉलिश, लिपिस्टिक, तो शातिर चोर बन गए ये लड़के, छील देते थे औरतों का गला
ADVERTISEMENT
Indore News: इंदौर की कनाड़िया थाना पुलिस ने तीन ऐसे बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है जो अपने और अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देते थे. साढ़े तीन लाख रुपये का माल जब्त किया गया है. अब पुलिस आरोपियों से चोरी और लूट की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.
इंदौर में लूट और डकैती जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. लूट और चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने सभी थाना क्षेत्रों में इसे रोकने के निर्देश दिए थे, जिसके चलते कनाड़िया थाना पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश भूरी टेकरी पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.
पूछताछ में आरोपियों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन चेन स्नेचिंग की वारदातें कबूल की हैं. आरोपी अपने और अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शोक को पूरा करने के लिए चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों की कोमल नाइटगेट्स महिलाएं थीं. आरोपी उन महिलाओं को निशाना बनाते थे जो बाहर घूम रही होती थीं या सुनसान जगह से गुजर रही होती थीं.
ADVERTISEMENT
तीनों आरोपी चोरी की बाइक से वारदातों को अंजाम देते थे ताकि बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस उन तक न पहुंच सके. पुलिस ने आरोपी से चोरी कराई। दो सोने की चेन और एक मोटरसाइकिल समेत करीब साढ़े तीन लाख रुपये का माल बरामद हुआ है. पुलिस अब आरोपियों का रिमांड लेकर उनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करेगी.
ADVERTISEMENT