'कड़ी' पत्ते के नाम पर Amazon से हो रहा था गांजे का धंधा, ऐसे हुआ मामले का भंडाफोड़

ADVERTISEMENT

'कड़ी' पत्ते के नाम पर Amazon से हो रहा था गांजे का धंधा, ऐसे हुआ मामले का भंडाफोड़
social share
google news

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon के जरिए गांजे (Marijuana) की बड़ी तस्करी का पता चला है. पुलिस ने इस बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए 20 किलो गांजे के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है, गांजे की तस्करी कढी पत्ते के नाम पर की जा रही थी. पुलिसि से मिली जानकारी के मुताबिक गांजे की इस खेप को विशाखापट्टनम से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon के जरिए मध्यप्रदेश मंगाया गया था. आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में बताया कि Amzon के माध्यम से अब तक करीब 1 टन मारिजुआना की तस्करी की जा चुकी है.

20 किलो गांजा Amazon के जरिए मंगवाया गया था

गांज के साथ पुलिस ने जिन दो लोगों को हिरासत में लिया है उसमें एक की पहचान सूरज उर्फ कल्लू (ग्वालियर के मोरार का मूल निवासी) और पिंटू उर्फ बिजेंद्र सिंह तोमर (जो भिंड जिले में सड़क किनारे ढाबा चलाने वाले) के रूप में हुई है. 20 किलो गांजे की ये खेप विशाखापट्टनम से Amazon के जरिए मंगवाई गई थी. भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ से पता चलता है कि पिछले 4 महीनों से प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग प्‍लेटफॉर्म के जरिए प्रतिबंधित मादक पदार्थ को मंगाया गया है. जांच में पता चला है कि पिछले चार महीनों में उनके द्वारा एक ही प्लेटफॉर्म का उपयोग करके लगभग एक टन गांजा (मारिजुआना) पहले ही प्राप्त किया जा चुका है. आरोपियों ने पिछले चार महीने के दौरान 1 करोड़ 10 लाख रुपए के गांजे की तस्करी को अंजाम दिया गया है.

ADVERTISEMENT

दोनों से पूछताछ के बाद उनके एक एक सहयोगी को हरिद्वार (उत्तराखंड) से पकड़ा गया है. पुलिस के अनुसार मु​खबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी सूरज उर्फ कल्लू पवैया अमेजन द्वारा कड़ी पत्ते के टैग से आंध्र प्रदेश से मादक पदार्थ गांजे की अमेजन से डिलेवरी ग्वालियर, भोपाल, कोटा, आगरा एवं अन्य जिलों में की जाती है. इसमें अमेजन की 66.66 प्रतिशत की हिस्सेदार थी.

जांच में पता चला है कि इस पूरे रैकेट के सरगना सूरज पवैया ने गुजरात स्थित एक कपड़े की कंपनी का इस्‍तेमाल करते हुए अपने आपको Amazon पर हर्बल उत्पादों और करी पत्‍ते के विक्रेता के रूप में रजिस्‍ट्रेशन कराया था. इसके साथ ही उसे Amazon पर अपना बारकोड बनाने की इजाजत मिल गई थी. इसी का इस्‍तेमाल करते हुए आरोपी गांजे की तस्‍करी को अंजाम दे रहे थे.

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले में कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भारतीया और महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि विक्रेता को पंजीकृत करने से पहले, Amazon को विक्रेता की वास्तविकता और क्रेडिट क्षमता के बारे में जानने के लिए केवाईसी करना चाहिए था. इसके अलावा, Amazon को मारिजुआना जैसी अवैध वस्तुओं की बिक्री की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी. हम ये नहीं समझ पा रहे हैं कि इतनी बड़ी कंपनी अवैध वस्‍तुओं के लेनदेन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) का उपयोग करके क्‍यों नहीं रोकता है. जबकि वे इन तकनीकों का उपयोग छोटे व्‍यवसायी और छोटे भारतीय निर्माताओं के सामान को अपना लेबल लगाकर बेचने का काम करती है. एनसीबी सहित देश के कई जांच एजेंसियों को Amazon के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है. यदि पोर्टल के जरिए गांजे का लेनदेन किया जा सकता है कि पोर्टल के माध्‍यम ये हथियारों की भी सप्‍लाई की जा सकती है. यही नहीं इस तरह के माध्‍यम से अन्य राष्ट्र-विरोधी कामों और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे अपराधों को भी अंजाम दिया जा सकता है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜