शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर दो बच्चों की मां ने किया एसिड अटैक

ADVERTISEMENT

शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर दो बच्चों की मां ने किया एसिड अटैक
social share
google news

Kerala Acid Attack Case: केरल (Kerala) के इडुक्की में एक महिला ने कथित तौर पर शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक व्यक्ति पर तेजाब (Acid) फेंक दिया. महिला (35) दो बच्चों की मां भी है. ये जानकारी शनिवार को पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि तिरूवनंतपुरम के रहने वाले अरुण कुमार (28) का राज्य की राजधानी के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि 16 नवंबर को शीबा नाम की महिला ने उसपर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसकी आंखों की रोशनी जाने का खतरा है.

पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि उसकी आंख की रोशनी जा सकती है. पुलिस के मुताबिक उसकी मुलाकात फेसबुक के माध्यम से हुई थी, लेकिन बाद में उसे पता चला कि महिला शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है. वो संबंध समाप्त करना चाहता था, लेकिन उसने उसे ब्लैकमेल करना चाहा और पैसे की मांग की. पुलिस ने आगे बताया कि अरुण कुमार अपने एक रिश्तेदार और दोस्त के साथ अदिमाली में एक गिरजाघर के पास 16 नवंबर को महिला को पैसे देने गए हुए थे.

3 बच्चों की मां से करने लगा शादी की जिद, ना बोलने पर किया Acid Attack, महिला ने दम तोड़ा

आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

गिरजाघर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि शीबा अरुण कुमार के पीछे खड़ी थी और उसने आगे आकर उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया. इस दौरान वो भी मामूली रूप से जख्मी हो गई. पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया और शीबा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसी महीने दिल्ली में एक पहले से ही शादीशुदा महिला के शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक युवक ने महिला पर तेजाब फेंक दिया. इस मामले में पीड़ित महिला के पति ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है. मामला बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके का है. वहीं पीड़िता के तीन बच्चे भी है. बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में 26 साल के महिला पर तेजाब फेंके जाने के बाद महिला के पति ने न्याय की मांग की है. पीड़िता के पति ने आरोपी को फांसी देने की मांग करते हुए कहा कि उसने मेरे परिवार को बर्बाद कर दिया. मेरी पत्नी को तभी न्याय मिलेगा, जब उसे (हमलावर को) फांसी पर लटकाया जाएगा.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜