IAS TINA DABI LOVE STORY : कोरोना काल में हुआ था प्यार !

ADVERTISEMENT

IAS TINA DABI LOVE STORY : कोरोना काल में हुआ था प्यार !
social share
google news

शरत कुमार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

IAS TINA DABI LOVE STORY : राजस्थान कैडर की IAS अधिकारी टीना डाबी (IAS Tina Dabi) और डॉ. प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) की शादी की चर्चाएं आज कल सोशल मीडिया पर जोरों पर है। जल्द ही दोनों शादी करने जा रहे है, लेकिन क्या आप जानते है कि दोनों का प्यार कब परवान चढ़ा तो इसकी जवाब है कोराना काल में।

IAS TINA DABI News : दोनों मई 2021 में करीब आना शुरू हुए थे। दरअसल, उस वक्त दोनों स्वास्थ्य विभाग में तैनात थे। इसके बाद प्रदीप जब पुरातत्व विभाग के निदेशक बने तो जयपुर संग्रहालय में दोनों को एक साथ कई बार लंच पर देखा गया था। इसके बाद दोनों ने चार महीने का वक्त एक साथ बिताया और आखिरकार शादी करने का फैसला लिया।

ADVERTISEMENT

इससे पहले टीना डाबी का अपने पहले पति अतहर आमिर खान से तलाक हो चुका है। 22 अप्रैल को टीना और प्रदीप जयपुर में शादी रचाएंगे। 24 अप्रैल को पुणे में उनका रिसेप्शन होगा। इसको लेकर दोनों की परिवारों की तरफ से जरूरी तैयारियां की जा रही है।

Tina Dabi : आई ए एस (IAS) ऑफिसर टीना डाबी फिर बहू बनने जा रही है !

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜