IAS TINA DABI LOVE STORY : कोरोना काल में हुआ था प्यार !
कोरोना काल में हुआ था प्यार, दोनों की परिवारों की तरफ से जरूरी तैयारियां की जा रही है, DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
शरत कुमार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
IAS TINA DABI LOVE STORY : राजस्थान कैडर की IAS अधिकारी टीना डाबी (IAS Tina Dabi) और डॉ. प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) की शादी की चर्चाएं आज कल सोशल मीडिया पर जोरों पर है। जल्द ही दोनों शादी करने जा रहे है, लेकिन क्या आप जानते है कि दोनों का प्यार कब परवान चढ़ा तो इसकी जवाब है कोराना काल में।
IAS TINA DABI News : दोनों मई 2021 में करीब आना शुरू हुए थे। दरअसल, उस वक्त दोनों स्वास्थ्य विभाग में तैनात थे। इसके बाद प्रदीप जब पुरातत्व विभाग के निदेशक बने तो जयपुर संग्रहालय में दोनों को एक साथ कई बार लंच पर देखा गया था। इसके बाद दोनों ने चार महीने का वक्त एक साथ बिताया और आखिरकार शादी करने का फैसला लिया।
ADVERTISEMENT
इससे पहले टीना डाबी का अपने पहले पति अतहर आमिर खान से तलाक हो चुका है। 22 अप्रैल को टीना और प्रदीप जयपुर में शादी रचाएंगे। 24 अप्रैल को पुणे में उनका रिसेप्शन होगा। इसको लेकर दोनों की परिवारों की तरफ से जरूरी तैयारियां की जा रही है।
ADVERTISEMENT