Tina Dabi : आई ए एस (IAS) ऑफिसर टीना डाबी फिर बहू बनने जा रही है !
आई ए एस ऑफिसर टीना डाबी (Tina Dabi) फिर बहू बनने जा रही है, आई ए एस डॉक्टर प्रदीप गवांडे से करेंगी शादी, For more crime news in Hindi, viral news and video visit Crime Tak.
ADVERTISEMENT

Tina Dabi Marriage : आई ए एस ऑफिसर टीना डाबी फिर बहू बनने जा रही है। दरअसल वो जल्द ब्याह रचाने जा रही है और इस बार उनका दूल्हा बनने जा रहे है आईएस ऑफिसर डॉक्टर प्रदीप गवांडे। प्रदीप टीना से 13 साल बड़े है।

टॉपर ने किया सोशल मीडिया पर ऐलान !
यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर रहीं टीना डाबी (Tina Dabi) ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वो दूसरी शादी करने जा रही है। दोनों 22 अप्रैल को जयपुर में शादी करेंगे। इससे पहले सोमवार को टीना डाबी ने घोषणा की कि उन्होंने जयपुर में अपने साथी आईएएस अधिकारी डॉ प्रदीप गावंडे के साथ सगाई कर ली है। फिलहाल दोनों अधिकारी जयपुर में ही पोस्टेड हैं।
ADVERTISEMENT

2018 में की थी अतहर से शादी
Tina Dabi IAS : आई ए एस ऑफिसर टीना डाबी ने इससे पहले अतहर खान से 2018 में शादी की थी। दो साल के बाद दोनों ने तलाक ले लिया था। अतहर ने यूपीएससी में 2015 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। टीना और अतहर दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी थे। दोनों ने कश्मीर के पहलगाम में शादी की थी।
ADVERTISEMENT

कौन है प्रदीप गवांडे ?
ADVERTISEMENT
प्रदीप गवांडे टीना से दो साल सीनियर हैं। उन्होंने 2013 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। वो महाराष्ट्र के मूल निवासी है और उन्होंने एमबीबीएस कोर्स भी किया हुआ है।
इस वक्त डॉक्टर प्रदीप गवांडे फिलहाल राजस्थान में पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के डायरेक्टर हैं। प्रदीप का जन्म महाराष्ट्र में 9 दिसंबर 1980 को हुआ था। वो राजस्थान में कई अहम पदों पर रहे हैं।
इसी दौरान दोनों की नजकियां बढ़ी और अब जल्द ही टीना और प्रदीप परिणय सूत्र में बंध जाएंगे।
The Kashmir Files के डायरेक्टर को इस IAS अफसर ने दी चुनौती! जानिए क्या कहा?ADVERTISEMENT
