Crime News: हैदराबाद में दिनदहाड़े दिलजले आशिक़ की ख़ौफ़नाक करतूत, लोग तमाशबीन बने रहे
Hyderabad Crime News: हैदराबाद से एक सनसनीखेज़ घटना (Crime) सामने आई। भीड़ भरे बाज़ार में एक शख्स ने महिला पर चाकुओं से हमला करके बुरी तरह से ज़ख़्मी कर दिया। भीड़ वारदात के वक़्त तमाशबीन बनी रही।
ADVERTISEMENT
Latest Crime News: एक दिलजले आशिक़ की हैवानियत का सनसनीखेज़ मामला हैदराबाद (Hyderabad) से सामने आया। यहां हाफ़िज़ बाबा नगर के भीड़ भाड़वाले इलाक़े में एक शख्स ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर सरेआम बीच बाज़ार सैकड़ों निगाहों के सामने चाकुओं से हमला कर दिया। जिस वक़्त ये हमला हुआ उस वक़्त बाज़ार में ज़बरदस्त भीड़ थी बावजूद इसके किसी की भी हिम्मत उस शख्स को हमला करने से रोकने की नहीं हो सकी। वो बेरहमी से ताबड़तोड़ महिला पर हमले करता रहा और पब्लिक तमाशा देखती रही।
ये क़िस्सा हैदराबाद की सबसे भीड़ वाली सड़क हाफ़िज़ बाबा नगर में उमर होटल के नज़दीक हुई। कंचनबाग पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के मुताबिक हमलावर शख्स पीड़ित महिला का परचित है और दोनों ही एक रिलेशनशिप में रहते थे। लेकिन कुछ अरसे से महिला ने उस शख्स से अपना किनारा कर लिया था।
Hyderabad Crime News: चश्मदीदों के मुताबिक जिस वक़्त 29 साल की महिला सड़क से होकर गुज़र रही थी तभी एक शख्स हाथ में हथियार लेकर उसकी तरफ बढ़ा और महिला को रोककर उस पर हथियार से ताबड़तोड़ हमले करने लगा। सबसे गौर करने वाली बात ये है कि उस शख्स ने चाकू से ज़्यादातर वार महिला के चेहरे पर ही किए, जिसकी वजह से महिला बुरी तरह से ज़ख्मी हो गई।
ADVERTISEMENT
हालांकि हमले के वक़्त महिला मदद के लिए लोगों से गुहार लगा रही थी लेकिन वहां मौजूद भीड़ बस तमाशबीन बनी खड़ी रही। हमला करने के बाद वो शख्स वहां से भाग गया। बाद में भीड़ ने बुरी तरह से जख़्मी महिला को पास के ओवैशी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।
Hyderabad News in Hindi: मौके पर पहुँची पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद तहकीकात शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में ये पता चला है कि महिला पर हमला करने वाला शख्स टीआरएस पार्टी से जुड़ा एक नेता है। चश्मदीद ये भी बताते हैं कि जिस महिला पर उसने हमला किया उसके साथ वो कई महीनों तक लिविंग में भी रहा। मगर दोनों के बीच मनमुटाव होने के बाद से वो लोग अलग हो गए थे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT