हिसार : सेना में नौकरी का झांसा देकर 13 युवकों से 80 लाख रुपये लूटने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

हिसार : सेना में नौकरी का झांसा देकर 13 युवकों से 80 लाख रुपये लूटने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
social share
google news

हिसार, 18 जुलाई (भाषा) हिसार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से एक व्यक्ति को लोगों को सेना में नौकरी दिलाने के बहाने 13 लोगों से 80 लाख रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) जिले के तारिकुल चौधरी उर्फ अमन के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी को हिसार अदालत में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने बताया उन्हें एक व्यक्ति द्वारा सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 13 युवकों से कथित तौर पर 80 लाख रुपये ठगने की शिकायत मिली थी, सभी 13 पीड़िता हिसार जिले के जुगलन और घिराई गांव के थे।

शिकायत के बाद सदर पुलिस ने पिछले साल 30 दिसंबर को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), और 471 के तहत मामला दर्ज किया था।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने अपनी जांच में चौधरी पर लगे आरोपों को सही पाया।

ADVERTISEMENT

भाषा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜