गाजियाबाद का ये होटल फिर आया चर्चा में, होटल में कंबल से ढंकी मिली युवती की लाश; काउंटर पर चाबी जमा कर प्रेमी फरार

ADVERTISEMENT

गाजियाबाद का ये होटल फिर आया चर्चा में, होटल में कंबल से ढंकी मिली युवती की लाश; काउंटर पर चाबी जमा...
Crime Tak
social share
google news

Crime News: गाजियाबाद के अनंत होटल से 23 साल की एक महिला का शव बरामद हुआ है. इस मामले को लेकर एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि महिला के शव की सूचना मिलने के बाद वेव सिटी पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम होटल पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. अधिकारी ने बताया कि महिला की इसी साल नवंबर में शादी होनी थी. होटल में महिला की मौत की जानकारी परिवार को उसके दोस्त अज़हरुद्दीन ने दी, जिसने महिला के भाई को सूचित किया।

लड़की की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक के मुंह से झाग निकलने की बात सामने आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवती 2 दिन पहले पास में रहने वाले एक युवक के साथ होटल पहुंची थी. मृतक के साथी, जिसने लड़की के साथ होटल में चेक-इन किया था, ने मृत लड़की के परिवार को उसकी मौत के बारे में सूचित किया था। 

पहले इस होटल को मेट्रो होटल के नाम से जाना जाता था, कुछ महीने पहले भी इस होटल में एक लड़की की मौत हो गई थी. पुलिस की जांच जारी है. परिजनों ने साथी युवक पर हत्या का आरोप लगाया। घटना के बाद लड़की का साथी मौके से भाग गया। पुलिस ने घटना की जांच और फरार युवक की तलाश शुरू कर दी है। वेवसिटी थाना क्षेत्र का मामला.

ADVERTISEMENT

मृतक लड़की की पहचान 23 वर्षीय शहजादी निवासी धौलाना हापुड के रूप में हुई है। मृतक युवती शहजादी की शादी उसके परिजनों ने अगले माह नवंबर में दिल्ली निवासी एक युवक से तय की थी. पिछले शुक्रवार को, युवा राजकुमारी अपने दोस्त अजरुद्दीन के साथ यह कहकर घर से निकली थी कि वह शादी की खरीदारी के लिए जा रही है। और 20 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे वह अपने साथी अजरुद्दीन के साथ रहने के लिए डासना के अनंत होटल पहुंची. जहां होटल स्टाफ ने उसे कमरा नं. 209, जहां आज लड़की मृत पाई गई। उसके साथी युवक अजरुद्दीन ने मृतक राजकुमारी के भाई दानिश को फोन कर होटल में लड़की की मौत की जानकारी दी थी. 

जिसके बाद सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के कमरे में पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई ने राजकुमारी के दोस्त अजरुद्दीन पर उसकी हत्या करने का शक जताया है. कमरे की चाबी देने के बाद अजरुद्दीन शनिवार रात होटल से फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. अब पुलिस आत्महत्या और हत्या समेत कई एंगल पर घटना की जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜