मनाली के कमरा नंबर 302 में कत्ल, सूटकेस में भरी लड़की की लाश, बैग के वज़न से पकड़ा गया कातिल 

ADVERTISEMENT

मनाली के कमरा नंबर 302 में कत्ल, सूटकेस में भरी लड़की की लाश, बैग के वज़न से पकड़ा गया कातिल 
social share
google news

Himachal Pradesh: मनाली की हसीन वादियों मे टूरिस्ट के कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां होटल के अंदर एक युवती की हत्या कर दी गई। मनाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया। दरअसल भोपाल का रहने वाला विनोद एक लड़की के साथ होटल में आया था। बीती शाम को विनोद अकेला ही होटल से कहीं जाने के लिए निकला। विनोद के पास एक बैग था। विनोद ने वॉल्वो बस स्टैंड जाने के लिए एक टैक्सी भी मंगवा ली।

होटल में मर्डर, बैग में लाश

ऐसे में वह एक बैग को कैब में डाल रहा था। इसी दौरान होटल के स्टाफ को कुछ शक हुआ क्यों कि जो बैग विनोद के पास था वो काफी भारी था। होटल स्टाफ ने शक के आधार पर फौरन मनाली पुलिस को खबर दी। होटल स्टाफ ने जैसे ही पुलिस को खबर दी वैसे ही आरोपी चुपचाप मौके से फरार हो गया। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और टैक्सी में रखे गए बैग को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने जब बैग खोला तो उसमें युवती का शव पड़ा था। पुलिस की टीम ने तुरंत नाकाबंदी शुरू कर दी। 

हिमाचल के मनाली में टूरिस्ट युवती की हत्या

देर रात ही आरोपी युवक को कुल्लू के नजदीक बजौरा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो 25 साल की गर्लफ्रेंड शीतल के साथ 13 मई को मनाली घूमने आया था। शीतल भोपाल की रहने वाली थी जबकि विनोद हरियाणा के पलवल का रहने वाला था। दोनों ने मनाली में होटल बुक किया और इस प्रेमी जोड़े को होटल स्टाफ ने 302 नंबर कमरा रहने को दिया था। 

ADVERTISEMENT

वजन देख होटल स्टाफ को शक हुआ

होटल में 302 नम्बर कमरा भी युवती के नाम से बुक किया गया था। पुलिस को आधार कार्ड से युवती का सही पता लग पाया। एसपी कुल्लू ने बताया कि मनाली पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। इस बात की भी पूछताछ की जा रही है कि दोनों के बीच क्या रिश्ते थे और किन कारणों के चलते युवक ने युवती की हत्या की है।

(मनाली से मनमिंदर अरोड़ा की रिपोर्ट)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜