कुत्ते की ऐसी वफादारी! बर्फ में दबा था मालिक का शव, 48 घंटों तक करता रहा निगरानी

ADVERTISEMENT

कुत्ते की ऐसी वफादारी! बर्फ में दबा था मालिक का शव, 48 घंटों तक करता रहा निगरानी
Crime Tak
social share
google news

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में कुत्तों की वफादारी को लेकर एक ऐसी घटना सामने आई जो हर किसी को हैरान कर रही है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में दो ट्रैकर्स की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हिमाचल के बीर बिलिंग में सैर के दौरान फिसलने से एक महिला समेत दो ट्रैकरों की जान चली गई. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि उनके साथ आया उनका पालतू कुत्ता करीब 48 घंटे तक दोनों शवों की सुरक्षा करता रहा.

कुत्ते की ऐसी वफादारी

रिपोर्ट के मुताबिक उनका जर्मन शेफर्ड कुत्ता दोनों ट्रैकर्स के साथ गया था. बचाव दल को दो दिन बाद ट्रैकरों के शव मिले. उनका पालतू कुत्ता करीब 48 घंटे तक शव के पास बैठा रहा और भौंकता रहा. वह अपने मालीक के शव को छोड़कर कहीं नहीं गया.

 

ADVERTISEMENT

मृतक ट्रैकर्स की पहचान पंजाब के पठानकोट के अभिनंदन गुप्ता (30) और पुणे की प्रणिता वाला (26) के रूप में हुई है. ऐसा लग रहा है कि दोनों की गिरने से मौत हो गयी. अधिकारियों ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण की पुष्टि होगी. जानकारी के मुताबिक, जब अभिनंदन गुप्ता और प्रणिता काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो ग्रुप के अन्य लोगों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके तुरंत बाद, उसकी तलाश के लिए एक खोज दल भेजा गया.

4 लोगों का एक ग्रुप था

हिमाचल में करीब 5,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित बीर बिलिंग ट्रैक और पैराग्लाइडिंग के लिए पसंदीदा जगह है. कांगड़ा जिला पुलिस प्रमुख वीर बहादुर के अनुसार, अभिनंदन गुप्ता पिछले चार वर्षों से पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग गतिविधियों के लिए क्षेत्र में रह रहे थे। प्रणिता कुछ दिन पहले ही पुणे से आई थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि 4 लोगों का ग्रुप एक कार में सवार होकर निकला था. मौसम में बदलाव के बाद कार आगे नहीं जा सकी और दो लोग लौट आए, जबकि गुप्ता और प्रणिता अपने कुत्ते के साथ पैदल ही आगे बढ़े।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜