VIDEO: दिनदहाड़े की महिला को किडनैप करने की कोशिश, शोर मचाने के बाद फरार हुए बदमाश

ADVERTISEMENT

VIDEO: दिनदहाड़े की महिला को किडनैप करने की कोशिश, शोर मचाने के बाद फरार हुए बदमाश
social share
google news

Yamunanagar Kidnapping video: हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर (Yamunanagar) शहर में जिम से लौट रही महिला का शनिवार सुबह बदमाशों ने कार में अपहरण (Kidnapping) करने का प्रयास किया. महिला ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से फरार हो गए. लोगों ने पीछा कर एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वह अपहरण क्यों करना चाहते थे अभी इसका पता नहीं चल पाया है.

वहीं, दिन के समय शहर में हुई इस वारदात से महिलाओं में दहशत का माहौल है. यह घटना जिम के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वारदात में तीन बदमाश दिख रहे हैं. माना जा रहा है कि उनके साथ चौथा आरोपी भी था. शहर यमुनानगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शास्त्री कॉलोनी निवासी सुषमा ने पुलिस को बताया कि वह रोजाना सुबह मॉडल टाउन स्थित फिट सेवन जिम में जाती है. शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह जिम में गई थी. वहां से साढ़े नौ बजे वापस निकली और पास में ही खड़ी अपनी क्रेटा कार में बैठ गई. तभी एक नकाबपोश ड्राइवर वाली सीट की तरफ से आया और खिड़की खोल कर अंदर बैठने लगा. तभी दूसरी तरफ से भी दो बदमाश आकर गाड़ी में बैठ गए. आरोपियों ने उसकी आंखों में किसी चीज का स्प्रे कर दिया। उसकी गर्दन को पकड़ कर बदमाशों ने नीचे दबा दिया ताकि वह बाहर न जा सके.

ADVERTISEMENT

भनक लगते ही पुलिस अधिकारी भी हरकत में आ गए और डीएसपी कमलदीप दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। डीएसपी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है और फिलहाल एक युवक को काबू भी किया गया है. इन लोगों का क्या मकसद था और यह लोग किस गैंग से संबंध रखते हैं यह पूरी जानकारी तफ्तीश के बाद मीडिया से साझा की जाएगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜