Haryana Poisonous Liquor: हरियाणा में जहरीली शराब ने ली अब तक 12 लोगों की जिंदगी, खट्टर सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष
हरियाणा में संदिग्ध जहरीली शराब के सेवन से पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
Crime News: हरियाणा में संदिग्ध जहरीली शराब के सेवन से पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 10 लोगों की मौत यमुनानगर जिले में हुई है, जबकि पड़ोसी अंबाला जिले में दो लोगों की मौत हुई।
हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) ने मृतकों को लेकर मनोहर लाल खट्टर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार अतीत में ऐसी घटनाओं से सबक सीखने में विफल रही है।
ADVERTISEMENT
अधिकारियों ने कहा कि यमुनानगर से शुक्रवार को तीन और लोगों के मरने की सूचना मिली है।
पुलिस ने कहा कि अंबाला में जान गंवाने वाले दोनों लोग उत्तर प्रदेश से आए मजदूर थे और उन्होंने अंबाला जिले में अवैध रूप से बनाई गई संदिग्ध जहरीली शराब का सेवन किया था।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि दोनों अंबाला के एक गांव में किराये के मकान में रह रहे थे और यहां एक कारखाने में काम करते थे।
ADVERTISEMENT
अंबाला जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब उनकी हालत गंभीर हो गई, तो उन्हें मुलाना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।
(PTI)
ADVERTISEMENT