Har-Har Sambhu: क्या फरमानी नाज ने हिंदू धर्म अपना लिया? Crime Tak से की EXCLUSIVE बात
Har-Har Sambhu Farmani Naaz: फरमानी ने क्या हिंदू धर्म अपना लिया है ? इन दावों के बीच फरमानी नाज खुद सामने आईं और Crime Tak के Associate Editor चिराग गोठी से उन्होंने खास बातचीत की।
ADVERTISEMENT
चिराग गोठी की विशेष रिपोर्ट
Har-Har Sambhu: 'हर-हर शंभू' गाकर सुर्खियों में आईं फरमानी नाज के इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने की सच्चाई क्या है? इन दावों के बीच फरमानी नाज खुद सामने आईं और Crime Tak से खास बातचीत की।
इस दौरान फरमानी से कहा, 'उनका कहना है कि कलाकार का कोई धर्म नहीं होता। मेरे मामले में किसी भी उलेमा ने फतवा जारी नहीं किया था। हम लोग त्याहौर के हिसाब से गाना गाते है। ईद आती है दूसरे गाने गाते है, कावड़ यात्रा के दौरान हमने हर-हर-शंभू भजन गया। जन्माष्टमी के दौरान हमारा एक और गाना मार्केट में आएगा। वो हर-हर कृष्णा भजन होगा।'
ADVERTISEMENT
इस्लाम में “हर हर शंभू” गाने से 'फतवा' जारी हो गया, इसीलिए मेरा सनातन धर्म में विश्वास और बढ़ गया है!
— Farmani Naaz (@FarmaaniNaaz) August 3, 2022
फरमानी ने कहा, ' मैं उन उलेमाओं से कहना चाहती हूं कि कलाकार का कोई धर्म नहीं होता। वो सिर्फ संगीतकार होता है। इसे धर्म के चश्मे नहीं देखा जाना चाहिए।'
फरमानी नाज कहती हैं, 'मेरे नाम से किसी ने फेक आईडी बनाकर लिखा है कि मैं हिंदू धर्म अपना रही हूं और मैं पहले के जन्म में हिंदू धर्म की पूजा करती थी। ऐसा कुछ नहीं है, मेरी सभी से अपील है कि ऐसे लोगों के खिलाफ रिपोर्ट कीजिए और उनसे सवाल कीजिए कि आपने ऐसा कैसे लिखा?'
ADVERTISEMENT
Har Har Shambhu Singer : फरमानी नाज कहती हैं, 'मुझे इस तरह से बदनाम न किया जाए, मेरे बारे में बिलकुल ऐसी बातें न हो, मेरे नाम से कई फर्जी आईडी बनाई गई है, और न ही किसी ने मुझे धमकी दी है और न ही कोई फतवा जारी किया गया है, सभी लोग मेरी तारीफ करते हैं, सभी लोग मेरा सपोर्ट भी करते हैं, इन अफवाहों से दूर रहिए।'
ADVERTISEMENT
मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदपुर माफी गांव की रहने वाली फरमानी नाज की शादी 25 मार्च 2018 को मेरठ के छोटा हसनपुर गांव निवासी इमरान से हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद बेटा होने के बाद से ही फरमानी को उसके ससुराल वालों ने परेशान करना शुरू कर दिया था। फ़रमानी के बेटे के गले में बीमारी थी, जिसके चलते फरमानी के ससुराल वाले उसको परेशान कर उस पर अपने मायके से पैसे लाने का दबाव बनाते थे। इससे परेशान आकर फरमानी अपने बेटे के साथ अपने मायके मोहम्मदपुर माफी आकर रहने लगी थी। मायके की भी आर्थिक हालत ठीक नहीं थी और फरमानी को अपने बेटे के दूध के लिए जेवर तक बेचना पड़ा।
तब राहुल फरमानी की जिंदगी में आया और उसकी किस्मत ही बदल गई। राहुल मुलहेड़ा नाम के युवक के पास बाहर से कुछ लोग वीडियो बनाने के लिए आते थे। एक दिन उन्होंने फरमानी को गाते सुना, जो उन्हें बहुत पसंद आया। उन्होंने फरमानी का गाना रिकॉर्ड कर यूट्यूब चैनल पर डाल दिया था, जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की थी। इस दौरान फ़रमानी इंडियन आइडल में भी गई थी, लेकिन बच्चे की तबियत ख़राब होने के चलते उसे वापस आना पड़ा था। इसके बाद से फरमानी यूट्यूब सिंगर बन गई। फरमानी 'हर-हर शंभू' गाना गाकर मशहूर हो गई है। उनका ये गाना सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
ADVERTISEMENT