नौकरानी का काम कर रही नाबालिग लड़की को नंगा कर पीटा, याएसिड डाला, कुत्ते से कटवाया, बर्बरता की हद पार
Crime News: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.
ADVERTISEMENT
Crime News: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घर में काम करने वाली 13 साल की नाबालिग लड़की (नौकरानी) को उसके मालिकों ने न सिर्फ कुत्ते से कटवाया, बल्कि उसे परिवार वालों के सामने नंगा भी कर दिया.
इस घटना के संबंध में पुलिस ने शनिवार को बताया कि सेक्टर 57 इलाके में जिस परिवार में वह काम करती थी, उसके सदस्यों ने कथित तौर पर 13 साल की नाबालिग लड़की को पहले पीटा, फिर कुत्ते से कटवाया और जबरन कपड़े उतरवाए.
कुत्ते ने काट लिया, नंगा कर दिया
पुलिस ने कहा कि लड़की की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, जिस घर में लड़की काम करती थी उसकी महिला अक्सर उसे लोहे की रॉड और हथौड़े से पीटती थी, जबकि उसके दो बेटे उसके कपड़े उतारते थे, उसकी नग्न वीडियो बनाते थे और उसे गलत तरीके से छूते थे.
ADVERTISEMENT
मुंह पर टेप लगाकर एक कमरे में बंधक बनाई गई लड़की को शनिवार को उसकी मां ने अन्य लोगों की मदद से मुक्त कराया. पुलिस ने बताया कि मां ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी को 48 घंटे में केवल एक बार खाना दिया जाता था और उसके मुंह पर टेप लगा दिया जाता था ताकि वह शोर न मचा सके.
सेक्टर 51 महिला थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, जिस घर में लड़की काम करती थी, उसका मालिक उसके हाथों पर तेजाब डालता था और इस घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था.
पीड़ित लड़की मूल रूप से बिहार की रहने वाली है. उसकी मां ने बताया कि 27 जून को पास के इलाके में गाड़ियां साफ करने वाले एक व्यक्ति की मदद से उन्होंने अपनी बेटी को सेक्टर 57 निवासी शशि शर्मा के घर पर नौकरानी की नौकरी दिला दी.
ADVERTISEMENT
आरोपी ने काम के बदले पैसे नहीं दिए
लड़की को उनके साथ रहने और 9,000 रुपये के मासिक वेतन पर घर में काम करने के लिए रखा गया था. हालाँकि, पीड़िता की माँ का आरोप है कि उन्हें अपनी बेटी के काम के लिए केवल पहले दो महीनों के लिए पैसे मिले।
ADVERTISEMENT
पीड़िता की मां ने कहा, 'मैं कई बार अपनी बेटी से मिलने गई लेकिन न तो उसने (आरोपी) मुझे उससे मिलने दिया और न ही फोन पर बात करने दी.' शिकायत के बाद, शशि शर्मा और उनके दो बेटों के खिलाफ चोट पहुंचाने, महिलाओं की गरिमा का अपमान करने, जानवरों के प्रति क्रूरता और आपराधिक धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि तीनों के खिलाफ POCSO अधिनियम की धारा 10 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.
ADVERTISEMENT