America जाने से पहले रौंद दिए केया के सपने, वड़ोदरा में दर्दनाक हादसा, एक्टिवा सवार दो छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत 

ADVERTISEMENT

America जाने से पहले रौंद दिए केया के सपने, वड़ोदरा में दर्दनाक हादसा, एक्टिवा सवार दो छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत 
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

अगले महीने अमेरिका जाने वाली थी केया

point

10 साल का वीजा मंजूर हो चुका था

point

दूसरी छात्रा की हालत नाजुक

Gujarat: वो कुछ बनना चाहती थी। उसने भी जिंदगी संवारने के कुछ सपने संजोए थे लेकिन वो ये भूल गई थी कि ये दुनिया मे बेहद लापरवाह लोग भी हैं। जो गैरजिम्मेदार हैं। जो मौत की शक्ल में सड़कों पर दौड़ रहे हैं। ठीक ऐसा ही सपनों के टूटने के मामला गुजरात के वड़ोदरा में देखने को मिला। यहां एक्टिवा सवार दो छात्राओं को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे मे दोनों युवतियों के सिर में गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई और दूसरी घायल छात्रा का असपताल में इलाज किया जा रहा है। इन छात्राओं में से एक केया पटेल को एक महीने बाद अमरिका जाना था।  

ट्रक ने मारी छात्राओं की एक्टिवा में टक्कर

दरअसल अंकोदिया में रहने वाली जानसी पटेल अपनी मौसी की बेटी केया पटेल साथ रविवार शाम 4 बजे दोपहिया वाहन से कारेलीबाग खरीदारी के लिए निकलीं थी। केया पटेल दुपहिया वाहन एक्टिवा चला रही थी, जबकि जानसी उसके पीछे बैठी थी। पानी की टंकी से अमित नगर जाने के लिए दोनों टर्न ले रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार से आए ट्रक चालक ने टर्न लेते समय केया के एक्टिवा को जोरदाक टक्कर मार दी। जिसमें केया रोड से टकराकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें नजदीकी अस्पताल के बाद सयाजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने केया को मृत घोषित कर दिया। 

अगले महीने अमेरिका जाने वाली थी केया 

केया के परिजनों को केया की मौत की खबर मिली तो घर में मातम पसर गया। परिजनों ने बताया कि केया एक महीने बाद ही अमेरिका जाने वाली थी। अमेरिका के लिए उसका 10 साल का वीजा मंजूर हो चुका था। हादसे के बाद कारेलीबाग पुलिस ने ट्रक चालक हरेश गोहिल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि केया एक्टिवा बाईं तरफ चला रही थी। तभी दाहिनी तरफ से तेज रफ्तार ट्रक एक्टिवा को ओवटेक करता है और पहले एक्टिवा को टक्कर मारता है फिर दोनों छात्राओं को रौंदता हुआ आगे निकल जाता है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜