Gujarat News : रामनवमी की हिंसा के बाद पहुंचा बुलडोजर, ढहाए कई मकान, दुकान
रामनवमी की हिंसा के बाद पहुंचा बुलडोजर, ढहाए कई अवैध मकान, दुकान, डर से लोग खुद ही हथौड़ा-फावड़ा लेकर कब्जे को हटाने लगे, Get more Bulldozer News, Crime news Hindi and Webstories on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
गोपी घांघर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Gujarat News Hindi : गुजरात के साबरकांठा में रामनवमी पर हुई हिंसा में शामिल आरोपियों के गैर कानूनी मकानों और दुकानों पर प्रशासन बुलडोजर चला रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को दंगा प्रभावित हिम्मतनगर इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को नोटिस थमाए गए थे। इसके बाद मंगलवार सुबह प्रशासन की टीमें बुलडोजर लेकर पहुंचीं तो इससे पहले ही लोगों ने खुद ही अपने-अपने अवैध कब्जे हटाने शुरू कर दिए।
पूरा मामला जानिए
ADVERTISEMENT
10 अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा में हुए बवाल के बाद साबरकांठा के हिम्मतनगर इलाके में उपद्रवियों की गैर-कानूनी इमारतों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। साथ ही दूसरे अवैध कब्जों को भी हटाया जा रहा है, लेकिन बुलडोजर का इतना डर है कि लोग खुद ही हथौड़ा-फावड़ा लेकर कब्जे को हटा रहे हैं।
कैसे हुई थी हिंसा ?
ADVERTISEMENT
10 अप्रैल को साबरकांठा में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ओर से निकाली जा रही रामनवमी रैली पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया। उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों समेत कई अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इस पूरे घटनाक्रम में एसपी समेत दर्जन भर पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। 100 से ज्यादा आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT